Team uklive
देहरादून : बालाजी फाउंडेशन के बैनर तले रविवार को नशे के बिरुद्ध नशा मुक्ति जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया.
कार्यालय बाला जी फाउंडेशन प्रसाद फार्म में एकत्र होकर रैली गुल्लरघाटी, मालसी पुलिया, हनुमान मन्दिर, धोबी घाट, पिन्डर वैली जीरो प्वाइन्ट से होते हुए बद्री केदार कॉलोनी नकरौदा देहरादून मे जाकर संपन्न हुई.
बालाजी फाउंडेशन के आयोजकों ने बताया कि नशे के बिरुद्ध जन जागरूकतक रैली मे महिलाओ सहित काफी संख्या मे लोगों ने प्रतिभाग किया.


