नागरिक मंच की बैठक मे पास हुए बिभिन्न प्रस्ताव

Uk live
0

Team uklive


 टिहरी :  रविवार को  सामुदायिक मिलन केंद्र में  नागरिक मंच की मासिक बैठक आयोजित की गई. 

बैठक की  अध्यक्षता  सुंदरलाल अध्यक्ष नागरिक मंच द्वारा की गई जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किए गए. 

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से आई हुई डॉक्टर रीना सिंह ने मंच के सामने तंबाकू नशा मुक्ति पर अपनी विचार रखें जिस पर मंच के सदस्यों ने सुझाव दिए कि  समस्त विद्यालय में 20 मिनट की योगा क्लास चलाई जाए. 

बच्चों की प्रथम पाठशाला  मां एवं परिवार होता है वहां पर ही संस्कार सूचित किए जाएं विद्यालय में नैतिक शिक्षा को भी पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए शासन प्रशासन द्वारा भी नशा मुक्ति के विरुद्ध जागरूकता रैली एवं गोष्टी आयोजित करनी चाहिए l


महामंत्री जगजीत सिंह नेगी ने कहा कि  राजकीय अस्पताल बौराडी में  डॉक्टरों की बात को नागरिक मंच ने  सरकार के समक्ष रखी थी जिसमें सीमा  का आभार व्यक्त किया गया. 

 उन्होंने निर्देशक चिकित्सा एवं परिवार कल्याण को पत्र लिखकर विशेषज्ञ डॉक्टरों की मांग की जिसमें न्यूरोलॉजिस्ट चर्म रोग विशेषज्ञ नेफ्रोलॉजिस्ट कार्डियोलॉजिस्ट आदि डॉक्टरों की मांग की गई जिनकी नियुक्ति नागरिक मंच अति शीघ्र करने की मांग करता है। 

बैठक मे कहा गया कि आरटीओ ऑफिस का निर्माण कार्य बहुत ही धीमी गति से चल रहा है मंच ने शासन प्रशासन से आरटीओ कार्यालय के निर्माण मे तेजी लाने की मांग की. 

कहा कि  नगर पालिका के अंतर्गत  आंतरिक सड़कों का खस्ता हाल,  नालियों एवं पार्कों में झाड़ी जमी  हुई है और नयी टिहरी शहर के संस्थापक स्वर्गीय बचन सिंह नेगी स्मृति वन वाटिका में झाड़ी काटनेका कार्य एवं उनकी स्मृति में स्वीकृत दो स्वागत द्वार एक निर्मल आवास के  पास एवं दूसरा ढाईजर के पास निर्माण किया  जाना था जिसकी शासन  से रिपोर्ट भी आ गई थी अभी तक स्वागत द्वारों का निर्माण नहीं कराया गया . 

नगर पालिका में प्रस्ताव पेंडिंग पड़ा है. 

कहा कि  मंच स्मृति द्वारो का शीघ्र निर्माण किया जाये l

 नागरिक मंच के अनेक अनुरोध करने के बावजूद शराब की दुकान को मुख्य सड़क से अन्यत्र शिफ्ट अभी तक नहीं किया गया है जिससे आमजन नागरिक को जाम  के कारण कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है जिला प्रशासन से अनुरोध है कि दुकान को अन्यत्र शिफ्ट किया जाए अन्यथा मजबूर होकर मंच को आंदोलन करना पड़ेगा। 

मुख्य सड़क एवं आंतरिक सड़कों एवं चौराहों पर फड़  एवं ठेली व्यापारियों द्वारा सड़कों एवं चौराहा को बाधित किया जा रहा है जिससे दुर्घटना होने की संभावना प्रबल हो रही है उनको तुरंत हटाया जाए 

प्रस्ताव मे कहा गया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद रीह-घुततु - नयी टिहरी - ग्रेविटी पेयजल योजना का कार्यान्वयन धरातल पर अभिलंब किया जाए। 

वर्तमान पंपिंग योजना की पुनर्गठन का नागरिक मंच विरोध करता है शीघ्र कार्रवाई नहीं होने पर नागरिक मंच संघर्ष करने को मजबूर होगा इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी। 

मंच का संचालन जगजीत सिंह नेगी एडवोकेट एवं  महासचिव नागरिक मंच द्वारा किया गया l

 इस अवसर पर कमल सिंह महर, चंडी प्रसाद डबराल,  त्रिलोक रमौला,  कर्म सिंह तोपवाल,  किशोरी लाल चमोली, डॉक्टर रीना सिंह, डॉक्टर उमेद सिंह नेगी, चतर सिंह चौहान रवि शास्त्री बीसी रमोला गुरुदत्त डोभाल, हरि प्रसाद विश्वकर्मा, प्रदीप डबराल, रोशन थपलियाल, राजेंद्र सिंह असवाल एडवोकेट, जनार्दन प्रसाद रतूड़ी ,डॉ राकेश भूषण गोदियाल आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top