Team uklive
टिहरी : सेम नागराजा गंगू रमोला वंसजो का सम्मेलन आज बादशाही थौल ,चम्बा टिहरी गढ़वाल में ज़िला अध्यक्ष टिहरी भगवान चन्द रमोला की अध्यक्षता किया गया। जिसमें पूरे जिले से सभी रमोला बंधु आये एवं अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
एसआरटी कैंपस के प्रोफेसर डॉ आर सी रामोला ने कहा कि जल जंगल जमीन को बचाने के साथ-साथ हमें आने वाली पीढ़ी को उच्च शिक्षा की तरफ अग्रसर करना होगा।
केंद्रीय अध्यक्ष प्रकाश रमोला ने कहा कि सेम, मुखेम नागरजा मंदिर में आने वाले समय में जो भी मेला होगा उसमें हम सामाजिक कार्यों को देखते हुए बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे एवं निशुल्क भंडारे का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाएगा।
मूल रूप से बैठक का उद्देश्य यह था कि हम अपने जल जंगल और जमीन को बचाए रखें
जिससे कि हमारे पूर्वजों की धरोहर बची रहे एवं हम अपनी संस्कृति से आने वाली पीढ़ी को जोड़ सकें।
जिला अध्यक्ष भगवान चंद रमोला ने कहा कि हमारे यहां काफी लोग बाहर से हमारी जमीन खरीद कर होटल एवं अन्य व्यवसाय कर रहे हैं जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है
उन्होंने अपील की की अपनी जमीन बेचने के बजाय उस पर अपना व्यवसाय किया जा सके जिससे कि आने वाली पीढ़ी को भी बेरोजगारी का दंड न भुगतना पड़े।
हमारे गंगू रमोला जी ने हमें यही शिक्षा दी है कि अपनी जमीन किसी को भी ना दें फिर चाहे वह भगवान ही क्यों ना हो।
बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
1-गरीब एव असहाय,दुर्घटना से कमाऊ व्यक्ति की मृत्यु या घायल,आपदा से प्रभावित , गम्भीर बीमारी से पीड़ित आदि दुर्घटनाओ से अशक्त गंगू रमोला वंसज परिवारों के छात्र-छात्राओ के फीस समिति द्वारा दिये जायेगे।
2-विभिन्न परिक्षाओं , खेलकूद प्रतियोगिताओं तथा अन्य गतिविधयो में प्रतिभावान गंगू रमोला वंसज छात्र-छात्राओ जिन्होंने राष्ट्रीय, प्रदेश, ज़िला या स्कूल में टापर कर रमोला वंसज का मान-सम्मान बढ़ाया के उत्साहवर्धन हेतु सम्मानित करने पर विचार ।
3-समिति की वित्त ब्यवस्था पर विचार किया गया।
बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष प्रकाश रमोला, पूर्व प्रमुख प्रदीप चंद रमोला,उमेद चंद, प्यार चंद, नरेंद्र चंद , दिलेप चंद, हिमांशु रमला, योगेश चंद, एवं ओम रमोला उपस्थित रहे।