Team uklive
टिहरी :आज कैरियर काउंसलिंग एवम गाइडेंस कार्यक्रम में रा0इ0का0 भैंस्यारौ में एस0आर0टी परिसर बादशाहीथौल से डॉ. प्रमोद उनियाल ने 12वीं कक्षा के बाद क्या किया जाए, संबंधित विषय पर छात्रों को जानकारी दी कि उन्हें भविष्य में कई निर्णय लेने होते हैं, जैसे कि कौन सा कोर्स करना है व कौन से कॉलेज में प्रवेश लेना है व कौन से कैरियर पथ को चुनना है आदि। कैरियर काउंसलिंग विभिन्न निर्णयों को आसान बनाने में मदद करती है और छात्रों को अपने भविष्य के लिए बेहतर रूप से तैयार करती है।
डॉ. उनियाल द्वारा कैरियर काउंसलिंग के प्रकार के बारे में बताया गया कि आत्म-विश्लेषण के साथ अपनी रुचियों व मूल्यों के साथ साथ अपनी शक्तियों व व्यक्तित्व का पता लगाना तथा उनकी जानकारी भी प्राप्त करना आवश्यक होता है। लक्ष्य को निर्धारित करने के साथ ही जिन भी लक्ष्यों पर पहुंचना है उन तक पहुंचने के लिए एक योजना भी बनानी होती है।
कैरियर काउंसलिंग के संसाधन के बारे में कहा गया कि स्कूल में कैरियर काउंसलर के द्वारा छात्रों को विभिन्न विकल्पों और अवसरों के बारे में जानकारी दी जा रही है। कैरियर काउंसलिंग के क्षेत्र में ऑनलाइन संसाधनों का सहारा लेते हुए कई वेबसाइट और संगठनों के माध्यम से भी छात्र यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक कौशल जी द्वारा डॉ. प्रमोद उनियाल जी का आभार प्रकट करने के साथ ही छात्रों का मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर चंद्र शेखर सकलानी द्वारा किया गया। विद्यालय के इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक/ शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।