जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया श्रीदेव सुमन राजकीय जिला पुस्तकालय का स्थलीय निरीक्षण

Team uklive



 टिहरी :  जिलाधिकारी के प्रयासों से बौराड़ी स्थित श्रीदेव सुमन राजकीय जिला पुस्तकालय के प्रथम तल को हाइटेक किया गया है तथा वर्तमान में पुस्तकालय के भूतल को नया स्वरूप दिये जाने का कार्य प्रगति पर चल रहा है। शनिवार को जिलाधिकारी ने पुस्तकालय का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यों का जायजा लिया तथा संबंधितों को कार्यों में प्रगति लाते हुए जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने लाईब्रेरी के कर्मचारियों को पुस्तकालय के भूतल पर लगाई जाने वाली पुस्तकों की छटनी करने को कहा, ताकि कार्यों के पूर्ण होने पर पुस्तकों को व्यवस्थित रूप से लगाया जा सके।


इस मौके पर एसडीएम संदीप कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद् टिहरी संजय कुमार सहित सरिता ब्यास मौजदू रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त