ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : सोमवार को चंबा में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सुरम तोपवाल विभाग मंत्री के नेतृत्व में बांग्लादेश सरकार एवं कट्टरपंथी मानसिकता बांग्लादेशों के खिलाफ पुतला दहन किया गया जिसमें बांग्लादेश सरकार के खिलाफ केंद्र सरकार अपना कटा रूखा अपने जिले मंत्री विनय तिवारी ने कहा है की हमारे हिंदू भाई की रक्षा हो सके जो बांग्लादेश में हो रहा है 16 साल से लेकर 70 साल की महिलाओं के साथ बलात्कार कत्लेआम धर्म परिवर्तन किया जा रहा है उसको रोकने के लिए बांग्लादेश सरकार पर केंद्र सरकार दबाव बनाएं ताकि हमारे हिंदू सिख भाइयों को अपना घर और देश छोड़ना ना पड़े इसमें जिला मंत्री विनय तिवारी कोषाध्यक्ष दिनेश भंडारी पर करने अध्यक्ष चंबा राकेश सजवान जिला समरसता प्रमुख पवन पारस चंद्र प्रकाश तिवारी महिपाल सजवण विश्व हिंदू परिषद संरक्षण दर्शन सिंह पोखरियाल रमेश नेगी बब्बू रमोला शिव प्रसाद उनियाल आदि मौजूद थे l