गढ़वाल ग्रेटवंडर्स पर घनसाली गेम्बलर्स ने 08 विकटों से की जीत दर्ज"
Team uklive
टिहरी : डॉo एoपीoजेo अब्दुल कलाम विचार मंच-टिहरी गढ़वाल, एवम सम्राट क्रिकेट कादमी के सयुक्त तत्वाधान में, गांधी स्टेडियम बौराड़ी में चल रही जनपद स्तरीय 'टिहरी प्रीमियर लीग' सीजन-03, क्रिकेट चैम्पियनशिप में आज का मुकाबला घनसाली गेम्बलर्स व गढ़वाल ग्रेटवंडर्स के बीच खेला गया जिसमे गढ़वाल ग्रेटवंडर्स के कप्तान अरविंद सजवाण ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया !
गढ़वाल ग्रेटवंडर्स ने निर्धारित ऑवर्स में 02 विकटों के नुकसान पर 138 रन बानाये , जिसमे विनय बगियाल ने 40 गेंदो पर शानदार 76 रनो की पारी खेली जिसमे उन्होने 10 चौके व एक छक्का जड़ा साथ ही सलामी बल्लेबाज दुर्गेश ने भी 22 गेंदों पर 4 छक्को व एक चौके की मदद से 41रनो की पारी खेली !
घनसाली गेम्बलर्स की ओर से विजय बिष्ट व सुमित ने एक-एक विकेट झटके !
1139 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी घनसाली गेम्बलर्स की टीम ने सुमित रावत के 101 रन की बदोलत 11वे ऑवर्स में 139 रन बनाकर मुकाबला 08 विकटो से अपने नाम किया !
सुमित रावत ने टिहरी प्रीमियर लीग सीजन-03 का दूसरा शतक जड़ा जिसमे उन्होने मात्र 44 गेंदो में 8 छक्कों व 9 चौके लगाये !
गढ़वाल ग्रेटवंडर्स की ओर से रवित शाह और मोहित जोशी ने अच्छी गेंदबाजी की !
वही दूसरा मुकाबला टिहरी टाईगर्स और चम्बा चैलेंजर्स के बीच खेला गया, जिसमे चम्बा चैलेंजर्स के कप्तान अंतरिक्ष रमोला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया ! पहले बल्लेबाजी करते हुये चम्बा चैलेंजर्स ने निर्धारित ऑवर्स में 106 रन बनाये जिसे टिहरी टाईगर्स ने मात्र 7.1 ऑवर्स में एक विकेट के नुक्सान पर आसानी से हासिल कर लिया !
चम्बा चैलेंजर्स के कप्तान अंतरिक्ष रमोला ने 19 गेंदो पर सर्वाधिक 31 रन बनाये और सुभाष व अभिलाश ने क्रमश:
19 (16) व 17 (09) रनो का योगदान दिया !
टिहरी टाईगर्स के राहुल बरवाण व अंकित नेगी ने 2-2 विकेट हासिल किये !
टिहरी टाईगर्स की ओर से रोहित मेहरा ने 16 गेंदो पर 44 रन (04×6, 03×4), दुर्गेश ने 10 गेंदो पर 7 चौको की सहायता से नाबाद 30 और अंकित ने नाबाद 28 रनो का योगदान दिया !
रोहित मेहरा को मैन ऑफ द मैच चुना गया !
इससे पूर्व मुख्य अतिथि समाजसेवी युवा नेता हिमांशु रावत ने आज के मैच का शुभारम्भ किया और सभी खिलाडीयों को शुभकामनायें दी इस अवसर पर डॉo एoपीoजेo अब्दुल कलाम विचार मंच-उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष अशद आलम, प्रदेश सचिव राजेश नेगी आयोजन समिति अध्यक्ष ,अम्पायर विनोद बिष्ट व राहुल नौटियाल , स्कोरर अस्मित व सुजीत और कॉमेंटेटर नवजीत रहे आयोजक समिती के जयराज पंवार, दिवाकर बेलवाल, राजेश नेगी, वसीम सिद्धिकी, फहाद शेख ,अफताब खान, रोबिन रांगड़, किशन, कुलदीप आदि उपस्थित थे!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें