Team uklive
टिहरी :बुधबार को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत श्री देव सुमन इंटर कॉलेज चंबा में बच्चों को कौशल विकास हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें प्रशिक्षक दिग्विजय सिंह के द्वारा बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया जिसका उद्देश्य बच्चों का मनोबल बढ़ाना एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है.
कार्यक्रम में सखी वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक रश्मि बिष्ट द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई जिसमें बताया गया की वन स्टॉप सेंटर में हिंसा से पीड़ित महिलाओं को परामर्श सुविधा, चिकित्सा सहायता,पुलिस सहायता ,विधिक सहायता अस्थाई आश्रय सुविधा निशुल्क उपलब्ध करवाई जाती है साथ ही बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए योजनाओं की जानकारी दी गई जिसमें नंदा गौरा योजना के बारे में बताया गया.
कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल के प्रधानाचार्य आर एस सकलानी, सांख्यिकी सहायक पूनम, मिशन शक्ति के अंतर्गत रजनी, सौरभ एवं स्कूल के अध्यापक सुपरवाइजर आंगनवाड़ी आदि उपस्थित थे।