Team uklive
टिहरी : दिनांक 03 सितम्बर 2024 को उत्तराखण्ड़ मुक्त विश्वविद्यालय अध्ययन केन्द्र संख्या 15029 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला/प्रेरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 पुष्पा नेगी, डाॅ0 गोविन्द सिंह रावत सहायक क्षेत्रीय निदेशक क्षेत्रीय सेवायें उत्तरकाशी एवं डाॅ0 नरेन्द्र जगूड़ी मुख्य वक्ता आर0टी0आई0 उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी, नैनीताल, एवं उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के समन्वयक एवं कार्यशाला आयोजक प्रो0 डी0पी0एस0 भण्डारी एवं सह समन्वयक डाॅ0 डी0एस0 तोपवाल एवं डाॅ0 वी0पी0 सेमवाल वक्ता आर0टी0आई0 द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यशाला के प्रथम सत्र में छात्राओं द्वारा सरस्वति वन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस सत्र में प्रो0 डी0पी0एस0 भण्डारी समन्वयक द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस अध्ययन केन्द्र पर निरन्तर छात्र एवं छात्राओं की संख्या में वृद्धि हुयी है। इस कार्यशाला में डाॅ0 डी0एस0 तोपवाल सह समन्वयक द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 पुष्पा नेेगी ने अपने वक्तव्य में कहा कि उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय गुणात्मक रूप से छात्र/छात्राओं का मार्गदर्शन कर रहा है। इस सत्र में सहायक क्षेत्रीय निदेशक डाॅ0 गोविन्द सिंह रावत द्वारा मुक्त विश्वविद्यालय में एन0ई0पी0-2020 के तहत संचालित हो रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों, पाठ्यक्रम शुल्क, पाठ्यक्रमों की उपयोगिता, प्रवेश प्रणाली एवं सूचना अधिकार अधिनियम-2005 आदि पर विस्तृत रूप से अपने विचार छात्र एवं छात्राओं के साथ साझा किये।
इस कार्यशाला के द्वितीय सत्र में मुख्य वक्ता आर0टी0आई0 डाॅ0 नरेन्द्र जगूड़ी द्वारा छात्र/छात्राओं को सूचना का अधिकार अधिनियम के ऐतिहासिक पहलुओं से लेकर वर्तमान परिदृश्य में इसकी उपयोगिता पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। महाविद्यालय के जन्तु विज्ञान विभागाध्यक्ष डाॅ0 वी0पी0 सेमवाल ने छात्र एवं छात्राओं को सूचना का अधिकार अधिनियम से संबंधित धाराओं एवं उनके उपयोग व उत्तरदायित्व के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यशाला के अन्त में मानव विज्ञान विभागाध्यक्ष डाॅ0 रजनी गुसाईं द्वारा इस कार्यशाला को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने हेतु सभी विद्वत जनों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के डाॅ0पी0सी0 पैन्यूली, डाॅ0 हर्ष नेगी, डाॅ0 आशा डोभाल, डाॅ0 भारती जायसवाल, डाॅ0 कमलेश चन्द्र पाण्डेय, श्री मनवीर सिंह, सतेन्द्र डोभाल श्रीमती बीना, श्रीमती लक्ष्मी, कुलदीप, नितेश, शैलेन्द्र भट्ट आदि सहित छात्र संघ अध्यक्ष श्री युवराज शाह, श्री राहुल बुटोला, मनिका राणा सहित अध्ययन केन्द्र में पंजीकृत छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।