Team uklive
टिहरी : विश्व हिन्दू परिषद के स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण होने पर संगठन द्वारा देवभूमि ब्लड बैंक देहरादून के माध्यम से रक्तदान शिविर लगया गया ।जिसमें स्थानीय लोगों ने 62 यूनिट रक्त दान किया।
बुद्धवार को विश्व हिन्दू परिषद द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। विहिप जिला अध्यक्ष यशपाल सिंह सजवाण ने कहा कि विहिप अपना षष्ठीपूर्ती वर्ष मना रहा है। जिसके तहत तहत चम्बा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।कहा कि रक्तदान परोपकार का कार्य है।रक्तदान कर हम जरूरत मन्द व्यक्ति को जीवन दान दे सकते है। समय समय पर रक्त दान करने से शरीर स्वस्थ रहता है।बताया कि शिविर में 50 यूनिट रक्त दान किया गया।इस मौके पर विहिप जिला मन्त्री विनय तिवाड़ी, चम्बा थानाध्यक्ष लखपती बुटोला,डॉ ऊबेद उस्मानी , शिवांशु डबराल, गोविंद चौहान, सूरज रौथाण, संजय रमोला, चंद्रप्रकाश, आंनद, धीरेंद्र रावत, संजय रावत, राजन आदि उपस्थित रहे.