Team uklive
टिहरी : देहरादून से प्रतापनगर क्षेत्र राजा खेत को जोड़ने वाली दैनिक सेवा धक्को मे चल रही है जिस कारण ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है l
बता दें देहरादून से प्रतापनगर रजाखेत के लिए दैनिक सेवा की ब्यवस्था की गई है परन्तु यह बस हमेशा खराब रहती है l
ग्रामीणों का कहना है दैनिक सेवा बस का बुरा हाल है l
यह बस कहीं न कहीं खराब मिलती है रास्तों में
कभी रजा खेत की तरफ कभी यह ओखला खाल कभी पड़ीया कभी ओखलाखाल के पास यह दैनिक सेवा खड़ी मिल जायेगी l
ग्रामीणों का कहना है कम से कम ऐसे ग्रामीण क्षेत्र में एक अच्छी बस भेजें जो की
जो यहां के ग्रामीण क्षेत्रों को लाभ मिल सके
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें