यहां मोटर साइकिल के ऊपर पहाड़ टूटने से 02 ब्यक्ति दबे

Uk live
0

Team uklive


चमोली : चटवापीपल मे 01 मोटर साइकिल के ऊपर पहाड़ टूटने से 02 ब्यक्ति दब गए है जिन्हे jcb से निकाला जा रहा है. दोनों मोटर सवार की मृत्यु हो गई है।

आज समय करीब 10:20 बजे चटवा पीपल के पास एक बुलेट मोटर साईकिल नंबर UK 14TA 7060 में सवार निर्मल शाही उम्र 36 पुत्र रामकृष्ण निवासी हैदराबाद व सत्य नारायणा पुत्र अज्ञात उम्र 50 निवासी थाना पद्मा राव नगर जिला रंग रेड हैदराबाद बद्रीनाथ से वापस जाते चट्टान टूटने के कारण दब गए व मौके पर मौत हो गई है। पुलिस एसडीआरएफ प्रशासन मौके पर है दोनो शव निकाल दिए हैं पंचनामा  की कार्यवाही हेतु बॉडी मोर्चरी भेज दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !