Team uklive
टिहरी : शनिवार को बौराड़ी नई टिहरी ,कुट्ठा, पैन्यूला बागी, बी-पुरम, कोटि कालोनी में खाद्य सुरक्षा बिभाग ने निरीक्षण अभियान चलाया.
fssain के निर्देशानुसार सभी मसाला बिनिर्माओं का निरीक्षण किया गया तथा संदेह के आधार पर कुल 05 मसालो मे विधिक नमूने शुद्धता एवं एथिलीन ऑक्साइड की जांच हेतु केन्द्रीय प्रत्यायीत /मान्यता प्राप्त लैब में जांच हेतु भेज दिये गये जिनकी जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त अपराध भी ग्रेविटी के आधार पर अग्रिम विधिम कार्यवाही प्रचलित कर दी जायेगी।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा शर्मा ने बताया कि इसके अतिरिक्त तीन अन्य नमूने (खुला पनीर काला नमक, पैक्ड खुला हल्दी पाउडर भी जांच हेतु भेज दिये गये।
साथ ही होटल, ढाबा, रेस्तरां, परचून, खाने पीने से संबधित अस्थाई / स्थाई स्टॉल / ठेलियों का भी निरीक्षण किया गया व सभी प्रतिष्ठानो को खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत दिये गये प्राविधानों के पालन हेतु निर्देशित किया गया।
यात्रा व गर्मी के सीजन भो देखते हुए निरीक्षण अभियान पहले 15 दिनों से लगातार चल रहा है और आगे भी चलता रहेगा।
बताया कि दुकानों को खाद्य सुरक्षा मानकों के उल्लंघन पर व बिना लाइसेंस के ब्यापार करने पर नोटिस दिये गए.
नोटिस का संतोष जनक जवाब ना मिलने पर कार्यवाही की जायेगी.


