शिशु भारती गठन का चुनाव सम्पन्न, अध्यक्ष पद प्रियांशी टम्टा,मंत्री अनुष्क रमोला विजय घोषित। 

Uk live
0

 Team uklive


नई टिहरी । सरस्वती शिशु मंदिर सी ब्लॉक नई टिहरी  में सत्र 2024-25 के लिए  शिशु भारती का गठन पूर्ण लोकतांत्रिक विधि से किया गया जिसमे विभिन्न पदों के लिए प्रत्याशियों का चुनाव वैलेट मत पत्रों द्वारा सम्पन्न किया गया।
जिसमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी विद्यालय के सम्मानित प्रधानाचार्य अनिल नैथानी,
पीठासीन पूजा, प्रथम निर्वाचन अधिकारी केशव , द्वितीय निर्वाचन अधिकारी कविता  आदि,मतगणना अधिकारी के रूप में जयदेव जोशी ने मुख्य भूमिका निभाई। मतदान प्रात: 11 बजे प्रारम्भ हुआ तथा 12:30 पर सम्पन्न हुआ जिसमें शत प्रतिशत मतदान हुआ।  मत गणना 1:30 बजे अपरान्ह हुई ।मतगणना के बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य  ने चुनाव परिणाम की घोषणा की।चुनाव में कुल 73 भैया/बहिनों ने मतदान में भाग लिया।  जिसमें अध्यक्ष पद के लिए प्रियांशी टम्टा (कक्षा 5 ) ने 73  में से 44 मत प्राप्त कर विजय प्राप्त की ।तथा प्रतिद्वन्दी परिधि ने 29 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे। वहीं मंत्री  पद के लिए आठ उम्मीदवार ने नामांकन करवाया ।जिसमें अनुष्क रमोला ने 73 मत  में से 25 मत प्राप्त कर मंत्री पद पर विजय प्राप्त की। रचित नेगी  ने 12 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे।अंत मे चुनाव सम्पन्न होने के बाद प्रधानाचार्य जी ने सभी विजय प्रतियाशियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।और कहा कि छात्र/छात्राओं में लोकतंत्र के प्रति  एवं लोकतंत्र में नेतृत्व क्षमता का विकास व सहभागिता के प्रति एक जागरूक नागरिक बनाने के उद्देश्य   के लिए प्रत्येक शैक्षिक सत्र में विद्यालय में छात्र शिशु भारती का गठन किया जाता है ।जिसमे सभी भैया/बहिनों को अवसर दिया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक बहिने उपस्थित थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top