टाटा सूमो में 08 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब ले जा रहे एक व्यक्ति को थाना घनसाली पुलिस टीम द्वारा किया गिरफ्तार

Uk live
0

 Team uklive


टिहरी : एसएसपी टिहरी नवनीत भुल्लर के  आदेशानुसार जनपद में अवैध शराब/ मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है.

 अपर  पुलिस अधीक्षक टिहरी गढवाल व क्षेत्राधिकारी नई टिहरी के निकट पर्वेक्षण व दिशा निर्देशन में थाना घनसाली पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले व परिवहन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है.
शुक्रवार को चौकी गेट चमियाला पर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK07TA 2855 टाटा सूमो में 08 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (PETT BOTTLE) SOULMATE BLU WHISHKY परिवहन करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

 वाहन टाटा सूमो को कब्जे पुलिस लिया गया है, जिनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम में कार्यवाही करते हुए थाना घनसाली पर अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। जब्त की गयी अंग्रेजी शराब कीअनुमानित कीमत 76,800 रु है।

अभियुक्त अंकित पुत्र केसर सिंह पवार निवासी ग्राम चमियाला पट्टी केमर तहसील बालगंगा थाना घनसाली जनपद टिहरी गढ़वाल का है जिससे 08 पेटी अंग्रेजी शराब PET BOTTLE (पव्वे) सोलमेट ब्लू व्हिस्की For Sale in uttrakhand 
कीमत - 76800 रु० बरामद हुआ है. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top