राज्य आंदोलनकारी जोत सिंह गुनसोला को विजय बनाने का संकल्प: शान्ति प्रसाद भट्ट प्रवक्ता उत्तराखंड कांग्रेस

Uk live
0

Team uklive


टिहरी : जाखणीधार क्षेत्र के सघन जनसंपर्क अभियान मे जुटे स्थानीय कांग्रेस नेता प्रदेश प्रवक्ता शान्ति प्रसाद भट्ट, विक्रम सिंह बिष्ट, कुंवर सिंह राणा, महावीर गुनसोला, रमेश लाल, अर्जुन, हरीशभट्ट, विनोद लाल, दिनेश पाल, गल्थी राम, देवेंद्र प्रसाद, हुक्म सिंह, रामलाल, गोविंद, मो.अफजल, बसीर चंद्रपाल, आनंद,मोती सिंह आदि ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी महारानी का पूरे क्षेत्र मे भारी विरोध है और राज्य निर्माण आंदोलनकारी जोत सिंह गुनसोला को विजय बनाने का संकल्प ले रहे है। 

शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि कुछ दलबदलू नेता और छद्दम पत्रकार किसी निर्दलीय को जिताने की अपील कर रहे है, कुछ लोग हर चुनाव मे तीसरा कोण बनाने की कोशिश कर भाजपा की बी टीम के रूप मे काम करते है,लेकिन जनता सब समझती है और समझदारी से निर्णय लेकर परिवर्तन करेगी.

जनता समझती है कि यदि किसी निर्दलीय को वोट दिया तो वह  किसी न किसी राष्ट्रीय पार्टी मे विलय कर जायेगाऔर जनता अपनें को ठगी सी महसूस करेगी! इसलिए जनता समझ चुकी है और परिवर्तन कर कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला के पक्ष मे मतदान करेंगी

 उन्होंने कहा कि  गुनसोला 1972 से जनसेवा कर रहें है, और एक ही राष्ट्रीय पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निष्ठावान सदस्य और वरिष्ट नेता है.

 दो बार विधायक, पालिका अध्यक्ष,छात्र संघ अध्यक्ष से लेकर अनेकों महत्वपूर्ण पदों पर पर सेवा करते रहें है.

ग्राम म्यूडा जाखणीधार ब्लॉक के मूल निवासी गुनसोला के पक्ष मे जनता लांबबंद हो रही है और चुनाव मे जमकर मतदान कर भारी बहुमत से कांग्रेस को विजय बनायेगी.

कहा कि जनता जानती है टिहरी के विकास मे कांग्रेस पार्टी का अहम योगदान रहा है, कांग्रेस की सरकार ने टिहरी मे हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज, श्री देव सुमन विश्व विद्यालय, केंद्रीय विश्व विद्यालय, वानिकी विश्व विद्यालय, नई टिहरी राजकीय महाविद्यालय, नर्सिंग कॉलेज, पालीटेक्निक, होटल मैनेजमेंट संस्थान से लेकर सड़के, पुल, पेयजल योजनाये आदि स्थापित की थी किंतु भाजपा की डबल इंजन सरकार ने टिहरी बांध से प्रभावित परिवारों को भूमि के बदले आवंटित होने वाली भूमि का अधिकार छीना है और रोजगार वाला शासनादेश भी बीजेपी की सरकार मे ही वापस लिया  था।

 भाजपा के सांसद, विधायक अपनी सांसद निधि, विधायक निधि तक खर्च नही कर पा रहे है.

 यह क्षेत्र का विकास क्या कर पाएंगे, इसलिए भाजपा नेताओं का जनता जमकर विरोध कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top