Team uklive
टिहरी : बुधबार को 102 वाँ मैच सतविक -११ और लेख व्यू के बीच खेला गया जिसके मुख्य अतिथि गब्बर सिंह पंवार ऐजुकेटिव पर्सनल अधिकारी THDC, राजवीर भन्डारी जिला सचिव क्रिकेट ऐसोसियसन, प्रदीप पोखरियाल व DGM मोती मोहन चौहान द्वारा उद्घाटन किया गया.
लेख व्यू ने टॉस जीतकर क्षेत्र रक्षण का फैसला किया.
पहले बल्लेवाजी करते हुये सतविक -११ ने निधारित 15 ओवर ने तीन विकेट खोकर 253 रन बनाये जिसमे सुरेश ने 33 गेंद पर 83 रन की शानदार पारी खेली व विलास जोशी ने 24 गेंद पर 73 रन बनाये.
लेख व्यू से अभिषेक है और जयदीप ने 1-1 विकेट लिये.
सेकेण्ड इनिंग मे बल्लेबाजी लक्ष्य का पीछा करते हुए लेख यू का प्रदर्शन काफी खराब रहा.
लेख व्यू की ओर से शिवम ने 77 रन व नितिन ने 24 रन बनाये.
लेख व्यू के निधारित 15 ओवर में सात विकेट खोकर 168 रन ही बना सकी और 88 रन से हार का सामना करना पड़ा. सतविक -११ के गेंदबाज गौरव चौहान ने दो विकेट लिए व राज, सुखदेव ने एक एक विकेट लिए.
कमेटी के संयोजक कुलदीप पंवार, मनोज रावत , आशीष खत्री हरीश, रोबिन, महावीर हरीश, ऋषि , प्रमोद, धमेन्द्र, महावीर, आदि शामिल रहे.