केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत अंतरिम बजट जनता के लिए रहा निराशाजनक. प्रताप प्रकाश पंवार.कांग्रेस प्रवक्ता.

Uk live
0

वीरेंद्र सिंह नेगी 


उत्तरकाशी : कांग्रेस प्रवक्ता प्रताप प्रकाश पंवार ने बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा कि  कल के बजट से पूँजीपति  होंगे मालामाल और आम जनता के लिए बजट ठनठन गोपाल रहा. 

कहा कि वित्त मंत्री से उम्मीद थी कि वे इस बजट के माध्यम से देश को बताती  कि पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार कितने लोगों को रोज़गार दे पाई है?


स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया का क्या हुआ? वह कितना सफल हुआ?


क्या सरकार पुरानी पेंशन बहाली की ओर कोई कदम उठाएग?


उत्तराखंड के हाथ एक बार फिर खाली रह गये ।

ग्रीन बोनस पर कोई चर्चा नहीं। जोशीमठ आपदा पैकेज नदारद।दुख की बात है वित्तमंत्री महिला होकर भी महिलाओं की व्यथा को नही समझ पाई!- मंहगाई को लेकर कोई राहत नही!- किसानों के लिए भी इस बजट में कुछ नही!

- युवाओं के रोजगार के लिए भी कुछ नही!



वित्त मंत्री ने कहा- महंगाई ज्यादा नहीं बढ़ी, आमदनी बढ़ी है ये अत्यंत निंदनीय है।

पूंजीपति मित्रों का लाखों करोड़ों रुपए माफ करने और 'कॉरपोरेट टैक्स' में लगातार छूट देने वाली मोदी सरकार..देश के आम लोगों की "जेब काटने" और "झूठे जुमले" सुनाने के अलावा कुछ भी नहीं करती है !भाजपा सरकार ने जनविरोधी बजटों का एक दशक पूरा करने का रिकार्ड बनाया है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top