1500/-रु० का घोषित ईनामी अपराधी गिरफ्तार

Uk live
0

Team uklive

        


   टिहरी : शनिवार को एसएसपी  के आदेशानुसार व  अपर पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढ़वाल के निर्देशन  तथा  क्षेत्राधिकारी  नरेंद्रनगर के पर्यवेक्षण में कोतवाली कीर्तिनगर क्षेत्र में ईनामी (1500/-रु० ईनाम घोषित) चल रहे सम्बन्धित फौ0वा0सं0- 03/2020 मु0अ0सं0- 21/2019 धारा 379/511/427 भा0द0वि0  से सम्बन्धित मफरुर/वारण्टी/ईनामी पंकज लाल उर्फ पंकज पंवार पुत्र राकेश लाल उर्फ राकेश पंवार निवासी ग्राम अमकोटी खण्डाह थाना व तहसील पौड़ी जिला पौड़ी गढ़वाल उम्र 30 वर्ष को जो कि वर्ष 2020 में कोविड-19 के दौरान मा0 न्यायालय के आदेशानुसार पैरोल पर रिहा था व जिसके द्वारा अपनी उपस्थिति समय से मा0 न्यायालय में नहीं करायी गयी थी.

पुलिस के मुताबिक उक्त इनामी ब्यक्ति  आज अपनी रिश्तेदारी में विवाह समारोह में आया था को थाना कीर्तिनगर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कराया गया। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top