मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक कल नरेंद्रनगर मे, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगें प्रतिभाग

Uk live
0

Team uklive


टिहरी : मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक कल दिनांक 07 अक्टूबर, 2023 शनिवार को जनपद टिहरी क्षेत्रांतर्गत एक निजी होटल नरेंद्रनगर में आहूत की जाएगी। 

बैठक में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री, भारत सरकार  अमित शाह द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।

 बैठक में मुख्यमंत्री उत्तराखंड  पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश  योगी आदित्यनाथ सहित मध्य क्षेत्रीय राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। 


बैठक को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई। सभी आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु नोडल अधिकारी तथा बाहर से आने वाले वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लाइजनिंग ऑफिसर तैनात किए गए हैं।


सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आई.जी. गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल द्वारा पीटीसी नरेंद्रनगर में पुलिस ब्रीफिंग की गई। बैठक को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में 550 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए है। आज पीटीसी से वेस्टिन होटल तक रिहर्सल भी की गई है। इस मौके पर डीआईजी सुरक्षा दलीप सिंह कुंवर, एसएसपी टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर, कमांडेंट 40 पीएसी पी.के. रॉय, अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल जे. आर. जोशी, अपर पुलिस अधीक्षक पीटीसी शेखर चन्द्र सुयाल, सी.ओ. टिहरी ओसिन जोशी, नरेंद्रनगर अस्मिता ममगाई सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top