Team uklive
टिहरी : टिहरी के ऑल सेंट्स कान्वेंट स्कूल के दसवीं क्लास के छात्र पार्थ सेमवाल ने सी एस आई राष्ट्रीय वॉलीवॉल प्रतियोगिता मे उपविजेता रहकर टिहरी जिले सहित उत्तराखंड का मान बढ़ाया है.
आपको बता दें सी.आई एस आई राष्ट्रीय बालीवाल प्रतियोगिता मे टिहरी जिले से पार्थ सेमवाल का सिलेक्शन हुआ था.
खेल प्रतियोगिता कोटागिरी तमिलनाडु में राष्ट्रीय वॉलीवॉल प्रतियोगिता मे प्रतिभाग कर उत्तरप्रदेश उत्तराखण्ड की टीम उपविजेता रही.
टीम द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने एवं उपविजेता बनने पर लोगो मे खुशी की लहर है.
आपको बता दें पार्थ सेमवाल वरिष्ठ भाजपा नेता रवि सेमवाल एवं शिक्षिका गीता सेमवाल के सुपुत्र हैं !
खुशी ब्यक्त करने वालों मे विपुल घिल्डियाल, सी वी सेबास्टियन (मैनेजर ऑल सेंटस कान्वेंट स्कूल) प्रिंसिपल सिस्टर मारिया, सोनू थापा, देवेंद्र पुंडीर, हिमांशु नेगी, गौरव रावत, नवीन बहुगुणा, अंकित डोभाल, मंगलेश उनियाल आदि रहे !