कीर्तिनगर पुलिस ने लौटाया विदेशी यात्री का खोया हुआ बैग

Uk live
0

Team uklive



 कीर्तिनगर : कल दिनांक 5.10.2023 को कोतवाली कीर्ति नगर पुलिस द्वारा  मलेशिया मूल के  विदेशी यात्री  योगेश कवारा राव नत चाना   दिनांक 2.10.2023 को केदारनाथ यात्रा हेतु उत्तराखंड आए थे ,यात्रा के दौरान उनका बैग खो गया था, जो कीर्ति नगर पुलिस को बरामद हो गया था ,उक्त बैग में ₹26000 नगद एक सफेद लॉकेट फोन एडेप्टर ,इयरपोड्स, मोबाइल चार्जर डाटा केबल, एक डायरी व किताब संबंधित का ड्राइविंग लाइसेंस ,आइडेंटिटी कार्ड, एटीएम कार्ड व  कपड़े आदि थे. 


उक्त स्वामी की जानकारी करने के काफी प्रयास किए गए थे,पर तत्सम कुछ पता नहीं हो पाया था।बैग स्वामी के बारे में जानकारी करने हेतु मलेशियन  एंबेसी से एलआईयू  के माध्यम से तथा कोतवाली कीर्तिनगर द्वारा मेल के माध्यम से  संबंधित विदेशी व्यक्ति का बैग बरामदगी की सूचना दी गई  थी।जिसके फलस्वरूप मलेशियन एंबेसी द्वारा बैग स्वामी  श्री योगेश कवारा राव नत चाना  को  उनके फोन पर उनका बैग कीर्तिनगर पुलिस द्वारा बरामद करने की सूचना दी गई ।

 बैग स्वामी विदेशी यात्री  योगेश कवारा रावनत चाना  उपरोक्त द्वारा  कीर्ति नगर पुलिस थाने पहुंचने पर उनका बैग मय समस्त सामान व नगदी उनके सुपुर्द किया गया ।

अपना बैग वापस पाकर विदेशी यात्री योगेंद्र राव नैचाना द्वारा उत्तराखंड पुलिस की हृदय से प्रशंसा व धन्यवाद किया गया ! 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top