रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : दिनांक 11 जुलाई को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल द्वारा जिला न्यायालय के बार भवन में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री ज्योति प्रसाद ने जनसंख्या के अध्ययन के महत्व पर प्रकाश डाला। अधिवक्ता श्री जगजीत सिंह नेगी ने जनसंख्या वृद्धि के कारणों पर विस्तार से चर्चा की। अधिवक्ता श्री राजेंद्र असवाल ने राष्ट्रीय संसाधन एवं जनसंख्या के प्रभाव विषय पर अपने विचार रखे। वरिष्ठ अधिवक्ता कुमारी मृदुला जैन ने लिंगानुपात असंतुलन की समस्या व उसके समाधान की चर्चा की। प्राधिकरण के सचिव श्री आलोक राम त्रिपाठी ने आदर्श जनसंख्या के संबंध में अपने विचार रखें। परिवार न्यायाधीश श्री प्रदीप कुमार मणि ने जनसंख्या नियंत्रण के कानूनी उपाय एवं राष्ट्रीय जनसंख्या नियंत्रण बिल के प्रावधानों की चर्चा की। गोष्ठी के अंत में जिला जज श्री योगेश कुमार गुप्ता ने समस्त विचारों का समेकन करते हुए यह बताया कि यद्यपि भारत एक बड़ी जनसंख्या वाला देश है परंतु हम अपनी जनशक्ति को अधिकतम उपयोगी बनाकर उस के माध्यम से अपने संसाधनों में वृद्धि कर सकते हैं तथा राष्ट्र को सशक्त बना सकते हैं।
इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष श्री जय प्रकाश पांडे, सचिव श्री महेंद्र सिंह बिष्ट एवं अन्य अधिवक्तागण तथा नागरिक उपस्थित रहे। गोष्ठी का संचालन प्राधिकरण के सचिव श्री आलोक राम त्रिपाठी ने किया। श्री त्रिपाठी ने यह भी बताया कि बाह्य न्यायालय नरेंद्र नगर में तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष/न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री शंभू नाथ सेठवाल एवं कीर्तिनगर में न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री शैलेंद्र कुमार यादव की अध्यक्षता में विश्व जनसंख्या दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।


