कीर्तिनगर पुलिस को अलकनंदा नदी के किनारे मिला अज्ञात शव

Uk live
0

Team uklive


     कीर्तिनगर :  मंगलवार को एसडीआरएफ,श्रीनगर  द्वारा सर्च अभियान के दौरान अलकनंदा नदी  के किनारे  बागवान गांव के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव  मिलने की सूचना कोतवाली कीर्तिनगर को दी गई।

इस सूचना पर कोतवाली कीर्तिनगर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर अज्ञात शव(पुरुष)को एसडीआरएफ की सहायता से सड़क पर लाएं,जहां पर आसपास के लोगो तथा आने जाने वाले लोगो से शव की शिनाख्त करने के प्रयास किए गए,परन्तु शिनाख्त नहीं हो सकी।

अज्ञात शव के बाबत आसपास के  थानों व लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। 

थानाध्यक्ष कमल मोहन भंडारी ने बताया कि शव का निरीक्षण हमराही कर्मगण व आस-पास मौजूद व्यक्तियों की मौजूदगी में किया गया तो शव का हुलिया निम्नवत होना पाया:-

शव -एक अज्ञात पुरुष

उम्र लगभग 20-25 वर्ष,

शव करीब 10-15 दिन पुराना प्रतीत होता है। 

कद- करीब- 5' 6''

इकहरा मजबूत जिस्म

आंख कान नाक औसत

दाढ़ी मूछ नहीं है सिर पर बहुत कम बाल है।।

पहचान चिह्न - दाहिने हाथ के बाजू में हनुमान जी की मूर्ति का टैटू गुदा है और उसमें जय हनुमान की लिखा हुआ भी गुदा हुआ है। 

तथा दाहिने हाथ की कलाई में B. V.  गुदा है।तथा दाहिने हाथ में सफेद धातु का कड़ा पहना है।

पंचानों की मौजूदगी में बाद पंचायतनामा की कार्यवाही मुर्तिब कर शव को शिनाख्त हेतु नियमानुसार बेस अस्पताल श्रीकोट श्रीनगर मोर्चरी में रखवाया गया। 

उन्होंने कहा उपरोक्त  अज्ञात शव के सम्बन्ध में किसी थाने/चौकी में कोई  गुमशुदगी पंजीकृत हो तो, व कोई  अन्य जानकारी हो तो, कोतवाली कीर्तिनगर को सूचित करने का कष्ट करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top