Team uklive
टिहरी : कीर्तिनगर थानाध्यक्ष कमल मोहन भंडारी ने बताया कि 11 जुलाई को एसडीआरएफ, श्रीनगर द्वारा सर्च अभियान के दौरान अलकनंदा नदी के किनारे बागवान गांव के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना कोतवाली कीर्तिनगर को दी गई थी,इस सूचना पर कोतवाली कीर्तिनगर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर अज्ञात शव (पुरुष) को एसडीआरएफ की सहायता से सड़क पर लाएं, जहां पर आसपास के लोगो तथा आने जाने वाले लोगो से शव की शिनाख्त करने के प्रयास किए गए,परन्तु शिनाख्त नहीं हो सकी थी। शव को बाद पंचायतनामा के श्रीकोट मोर्चरी मे रखा गया था। अज्ञात शव के बाबत आसपास के थानों व लोगों से पूछताछ की गई थी। व शव के शिनाख्त हेतु सोशल मीडिया ,समाचार पत्रों आदि के माध्यम से प्रचार - प्रसार किया गया था।
इसी क्रम में थाना अगस्त मुनि ,जिला रुद्रप्रयाग थाना क्षेत्र अंतर्गत किसी व्यक्ति के मंदाकिनी नदी में डूबने की जानकारी हुई,जिस पर प्रभारी निरीक्षक अगस्त मुनि श्री सदानंद पोखरियाल से संपर्क करने पर सूचना के पुष्टि होने पर पीड़ित परिवार से संपर्क किया गया।जिस पर आज दिनांक 12-7-23 को उपरोक्त अज्ञात शव की पहचान् मृतक के भाई विनोद लाल पुत्र माला लाल निवासी ग्राम फलाटी थाना अगस्तमुनी, रुद्रप्रयाग व विजयपाल पुत्र ढलेबू लाल निवासी उपरोक्त द्वारा *बीरबल लाल पुत्र माला लाल* निवासी उपरोक्त के रूप मे की गयी। मृतक बीरबल लाल का शव बाद पोस्ट मोर्टम परिजनों के सुपुर्द किया गया।
पूछताछ में मृतक के भाई विनोद लाल द्वारा बताया गया कि मेरा भाई बीरबल एवं उसकी पत्नी श्रीमती भागीरथी दिनांक 29 जून 2023 को अगस्त मुनि बाजार सामान लेने गए थे, वापस आते समय डंगतल महादेव मंदिर के पास नहाने के दौरान भाई का पैर फिसल गया था और वह मन्दाकिनी नदी मे बह गया था। जिसकी हम तभी से तलाश कर रहे थे। घटना के समय दोनो पति पत्नी साथ मे थे।


