जी -20 सम्मेलन को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां जोरो पर

Uk live
0

 Team uklive



टिहरी : जी-20 सम्मेलन'' जैसे सुनहरे मौके को शासन-प्रशासन गवाना नही चाहता है। सम्मेलन की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार स्थलीय निरीक्षण एवं बैठकें की जा रही हैं। इसी के तहत जिलाधिकारी टिहरी सौरभ गहरवार द्वारा आज मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बाईपास से नरेंद्रनगर जाने वाली सड़क, नरेंद्रनगर-गुजराड़़ा-रानीपोखरी बाईपास रोड़ का स्थलीय निरीक्षण किया गया। 


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि नरेन्द्रनगर-गुजराड़ा -रानीपोखरी बाईपास पर स्थित झरने का सौन्दर्यीकरण कर डेस्टिनेशन प्वाइंट के रूप में विकसित करें। साथ दीवार पर रिफ्लेक्टर लगाने को कहा गया। वहीं उत्तरकाशी-38 मोटर मार्ग पर कुछ एक स्थानों पर पैराफिट हटाते हुए इंटरलॉक करने, दीवार लगाने तथा उन पर रिफ्लेक्टर लगाने, पॉइंट्स व पगडंडी को ठीक करने को कहा गया। कहा कि इंटरलॉक एक समान हो। इसके साथ ही ड्रैनेज को भी ठीक करने को कहा।
जिलाधिकारी ने एसडीएम नरेंद्रनगर और 
बीआरओ अधिकारी को बीआरओ कार्यालय के पास दीवार देने, खराब टिन शैड बदलने तथा सौन्दर्यीकरण करवाने को कहा गया। ईओ नगरपालिका नरेन्द्रनगर को सड़क के किनारे झाड़ी कटान करवाने एवं साफ-सफाई करने के निर्देश दिए गए। वहीं बीआरओ कार्यालय नरेंद्रनगर बाईपास बैंड पर सड़क ठीक करने, साइनेज व फ्लैग लगाने हेतु प्लान करने को कहा गया। 

इस मौके पर एसडीएम नरेंद्रनगर देवेन्द्र नेगी, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग एन.पी. सिंह, अधिशासी अभियंता लो.नि.वि नरेंद्रनगर आशुतोष कुमार, तहसीलदार पीताम्बर सिंह रावत, ईओ नगरपालिका विक्रम सिंह नेगी सहित अन्य संबधित अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !