पेपर लीक मामले को लेकर युवा वर्ग नाराज. भाजपा मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल नहीं मिले युवाओ से.

Uk live
0

रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी 


उत्तराखंड प्रदेश में काफी लम्बे  समय से हर बार सरकारी पेपर लीक की खबर सुनने को मिलती आ रही है. जिससे कई नौ जवान  मायूसी व् नाराजगी कि और बढ़ते चले जा रहे है. ये नौजवान अपनी इस मायूसी को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे. जंहा उन्होंने डीएम अभिषेक रोहेला के माध्यम से मुख्यमंत्री धामी को पत्र लिखा. साथ ही अपना आक्रोश भी व्यक्त किया. 


नौजवान  बेरोजगारो  का कहना है कि सरकार  शांतिपूर्ण तरीके से धरना कर रहे  युवा बेरोजगार युवा नेताओं को जबरन पुलिस धरना स्थल से उठा रही है और अभद्र व्यवहार कर रही है जोकि सरासर गलत है। युवा बेरोजगारों का कहना है कि हम  लगातार परीक्षा में हुए  पेपर लीक मामले और पूर्व में हुई भर्ती घोटालों की सीबीआई की जांच की मांग कर रहे है। लेकिन सरकार सीबीआई जांच को लेकर क्यों पीछे हट रही है.  




युवा बेरोजगारों व् अमेरिकन पूरी का कहना है कि प्रभारी मंत्री बिना हमारी बात सुने यहां से चुपचाप निकल गए। वही युवा बेरोजगार कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन करते रह गए। और प्रभारी मंत्री दूसरे  गेट से निकल गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top