राजेश पसरीचा
उत्तराखंड जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर क्षेत्र में ग्राम बरखेड़ी में सौतेली मां द्वारा जमीन पर कब्जा करने को लेकर अपने ही परिवार को धमकी देने का मामला सामने आया है जिसमें परिजनों ने पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है
काशीपुर के ग्राम बरखेड़ी में बलविंदर सिंह पुत्र स्वर्गीय मुख्त्यार सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उनकी माता का वर्ष 2014 में देहांत हो गया था माता जी के देहांत के करीब छह माह के बाद उनके पिता को प्रकाश कौर महिला निवासी नानकमत्ता जनपद उधम सिंह नगर ने बहला-फुसलाकर विवाह करने को विवश किया जिस पर उनके पिता उनकी बातों में आकर विवाह के लिए राजी हो गए जिसमें परिवार की सहमति के बिना प्रकाश कौर ने पिता जी पर दबाव बनाते हुए विवाह कर लिया
पिता जी के विवाह के कुछ दिन पश्चात ही सौतेली मां ने घर में लड़ाई झगड़ा कर हमें परेशान करने लगी व हमारे परिवार की गैर मौजूदगी में घर पर रखे जेवर व नकदी भी सौतेली मां प्रकाश कौर ने जब्त कर लिए जिस पर मेरे पिता को जानकारी होने पर प्रकाश कौर से पूछा तो वह पिता जी को भी धमकी देने लगी
जिस पर करीबी रिश्ते दारो द्वारा प्रकाश कौर को समझाने का प्रयास किया परंतु प्रकाश कौर किसी भी बात को मानने को राजी नहीं हुई जिससे आए दिन प्रकाश कौर के द्वारा पीड़ित होने पर उनके पिता मानसिक रोगों के शिकार हो रहे थे जिसमें जुलाई वर्ष 2022 में अचानक ही उनके पिता की तबीयत बिगड़ गई जिस पर काशीपुर के एक निजी अस्पताल में पिता जी को लेे जाया गया जहां डॉक्टर ने दिल का दौरा पड़ने की जानकारी दी जिसमें इलाज के दौरान पिता जी की मृत्यु हो गई पिता जी की मृत्यु के कुछ दिन बाद ही प्रकाश कौर द्वारा जमीन के हिस्सा लेने को लेकर मुझ प्रार्थी और मेरे परिवार पर दबाव बनाया गया
जिस पर मेरे अन्य परिजनों द्वारा प्रकाश कौर से बात की तो वह अपने कुछ लोगों को बुलाकर हमें धमकी देने लगी कि यदि आप जमीन का हिस्सा मेरे नाम नहीं करेंगे तुम्हारे पूरे परिवार को झूठे मुकदमे फसा दूंगी जिस पर गांव में ही एक पंचायत रखी गई जिसमें मेरे परिजनों ने अपनी जान माल का खतरा होने की आशंका जताते हुए प्रकाश कौर को घर में साथ रहने पर इनकार किया गया व प्रकाश कौर को कुछ धनराशि देने की बात की जिससे लगभग सब लोगों की सहमति बनी
परन्तु गांव के दो चार लोगों द्वारा प्रकाश कौर को गुमराह करते हुए जमीन का हिस्सा लेने की जिद करने को उकसाया गया जिसमें पंचायत में कोई फैसला नहीं हो सका
उसके बाद से प्रकाश कौर कुछ लोगों की बातों में आकर हमारे परिवार को आए दिन झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दे रही थी व जमीन का हिस्सा लेने के लिए दबाव बनाकर हमें परेशान किया जा रहा था
जिससे मेरा मैं प्रार्थी व मेरा परिवार मजबूर होकर काशीपुर पुलिस पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय में अपनी जान को खतरा बताते हुए प्रार्थना पत्र दिया गया एवं पुलिस से मदद की गुहार लगाई व नयाय दिलाने का निवेदन किया गया


