Team uklive
टिहरी : मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी नई टिहरी मंडल में आजादी अमृत महोत्सव के उपलक्ष में कार्यक्रम हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने को लेकर नई टिहरी मंडल अध्यक्ष विजय कठैत की अध्यक्षता में मंडल बैठक संपन्न हुई कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक किशोर उपाध्याय व जिला अध्यक्ष विनोद रतूड़ी ने दीप प्रज्वलित कर किया.
आजादी की 75 अमृत महोत्सव के रूप में हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मंडल के सभी बूथ अध्यक्षों , शक्ति केंद्र संयोजक को सभी मोर्चों के अध्यक्षों मंडल के सभी पदाधिकारीयों को हर बूथ पर घर-घर तिरंगा पहुंचाने का कार्य सौंपा साथ ही वक्ताओं ने तिरंगा झंडे को उचित स्थान पर लगाया जाएगा साथ ही किसी प्रकार की कोई कमी ना रह जाए हर घर तिरंगा लहराए संकल्प को लेते हुए भागीरथी पैलेस बौराडी से तिरंगा यात्रा निकालते हुए ओपन मार्केट, PWD रोड, गणेश चौक बौराडी तक तिरंगा यात्रा निकाली.
कहा कि कार्यकर्ताओं तथा सभी जनमानस में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.
कार्यक्रम में उपस्थित महिला मोर्चा की जिला महामंत्री अनीता कंडियाल, सुषमा उनियाल, मंजू चंद उर्मिला राणा, मीना सेमवाल, महालक्ष्मी डंगवाल, लीला मखलोगा, नीलम नेगी, बीना, कमला चमोली, गुरुप्रसाद चमोली, पवन शाह, अनुसूया प्रसाद नौटियाल, रामलाल नौटियाल, जगदंबा प्रसाद रतूड़ी, अब्बल सिंह श्रीकोटी, राजेंद्र डोभाल, धनीराम नौटियाल , मधु भट्ट , दीवान सिंह नेगी, अबरार अहमद, पंचम तोपवाल, सरस्वती नेगी, लक्ष्मी रावत, रमेश रावत, राजेश डून्डी, गब्बर, सरला नेगी, असगर अली , तौफीक खान , रणबीर नौटियाल, जयेंद्र पवार आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।