राजकीय महाविद्यालय पोखरी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान मे हर घर तिरंगा अभियान

Uk live
0

Team uklive



टिहरी : भारत सरकार एवं उत्तराखंड शासन के निर्देशानुसर आज़ादी के 75वीं वर्षगाँठ के अमृत महोत्सव के सुअवसर पर राजकीय महाविद्यालय पोखरी (क्वीली) टिहरी गढ़वाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में हर घर तिरंगा अभियान धूमधाम से मनाया गया. 

 महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० शशि बाला वर्मा ने स्वयंसेवियों को अपने राष्ट्रीय ध्वज के विषय में बताते हुए उसके इतिहास और वर्तमान पर विस्तार से प्रकाश डाला. उसके बाद कार्यक्रम अधिकारी डॉ० राम भरोसे ने हर घर तिरंगा अभियान के विषय में उसके प्रयोजन पर अपने विचार प्रस्तुत कियें. और *पावर प्रेज़ेंटेशन से प्रोजेक्टर* के माध्यम से तिरंगे के इतिहास और वर्तमान पर प्रकाश डाला. जिसको सभी कर्मचारियों और स्वयंसेवियों ने तल्लीनता से देखा और सुना. 

इसके बाद महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने क्रम से अपनी अपनी बात राष्ट्रीय ध्वज के विषय में स्वयंसेवियों के सम्मुख रखी. जिनमे अर्थशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ० सरिता देवी,  डॉ० सुमिता पंवार, डॉ० बंदना सेमवाल, डॉ० विवेकानंद भट्ट व  डॉ० मुकेश सेमवाल ने अपने व्यक्तव्यों से स्वयंसेवी लाभान्वित हुए. इसके बाद हर घर तिरंगा अभियान के तहत महाविद्यालय में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत सभी कर्मचारियों एवं स्वयंसेवियों ने तिरंगा फहराने और उसकी गरिमा बनाएँ रखने हेतु शपथ ली. तत्पश्चात् प्राचार्या डॉ० शशि बाला वर्मा द्वारा स्वयंसेवियों की तिरंगा अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कार्यक्रम अधिकारी डॉ० राम भरोसे की अगुवाई में  रैली निकाली गयी. महाविद्यालय के कर्मचारियों और स्वयंसेवियों द्वारा *हर घर तिरंगा रैली* महाविद्यालय से होती हुई राजकीय इंटर कॉलेज पोखरी और इसके बाद पोखरी बाज़ार तक के मार्ग में पड़ने वाले प्रत्येक घर के सदस्यों को *हर घर तिरंगा रैली* के अंतर्गत 13-14 अगस्त को हर घर में तिरंगा फहराए जाने हेतु जागरूक करेंगे और साथ ही पोखरी बाज़ार में भी यह जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. 

इस अवसर पर वरिष्ठ सहायक रचना राणा, कनिष्ठ सहायक  रेखा नेगी, प्रयोगशाला सहायक  अंकित कुमार, पुस्तकालय लिपिक  अमिता, नरेन्द्र बिजल्वाण,नरेश सिंह रावत, दीवान सिंह,  सुनीता, मूर्ति लाल एवं  राजेंद्र उपस्थित रहें और कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रयासरत रहें. 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top