Team uklive
टिहरी : मंगलवार 21 जून 2022 को अंतर्राष्टीय योगा दिवस के अवसर पर अटल उत्कृष्ट रा0 इ0का0 जाजल, टिहरी गढ़वाल में विद्यालय के एन0सी0सी0 कैडेट्स ( 31 बटालियन एन0सी0सी0 हरिद्वार) द्वारा इस वर्ष की योग थीम ; "योग मानवता के लिए" तहत योगाभ्यास एवं योग प्रदर्शन एन0सी0सी0 , सी0टी0ओ0 भूपेंद्र सिंह के निर्देशन में किया गया। कैडेट्स द्वारा विभिन्न योग मुद्राओं ; सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, अनुलोम विलोम, वज्रासन, शलभासन, धनुराषन, कपालभाति, शीर्षासन, ताड़ासन आदि का कुशलता पूर्वक अभ्यास एवं प्रदर्शन किया गया। सी0टी0ओ0 भूपेंद्र सिंह द्वारा विभिन्न योग मुद्राओं से होने वाले लाभ और योग के महत्व के बारे में बताया गया। और योग किस प्रकार मानव जीवन और मानवता के लिए लाभदायक हो सकता है इस सम्बंध में सभी कैडेट्स के साथ परिचर्चा भी की गई। योगा सत्र के समापन के अवसर पर सभी कैडेट्स को सूक्ष्म जलपान भी करवाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक लक्ष्मण सिंह रावत एवं शीशपाल भण्डारी भी उपस्थित रहे।


