गणेश पुजारा
चम्पावत : सीमांत क्षेत्र गड़ी गोट धनूश पुल मैं 57 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग शिविर का किया आयोजन 57 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट बृजपाल सिंह नेगी के दिशा निर्देश पर अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर दिनांक 21.6 22 को ए समवाय व सीमा चौकी गडीगौट द्वारा संयुक्त रूप से स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
योगा अभ्यास राधा देवी योगा प्रशिक्षक ग्राम मजगांव देवीपुरा द्वारा कराया गया इस दौरान दीवान सिंह कार्की सहायक कमांडेंट द्वारा योगा कार्यक्रम में बताया गया कि उच्च मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार विगत माह मई से ही ए कंपनी सशस्त्र सीमा बल व सीमा चौकियों द्वारा स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर योगा का अभ्यास कराया जा रहा था ताकि आम जनता को इस भागदौड़ भरे समय में से कुछ समय अपने आप को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया जा सके तथा समवाय समादेशक द्वारा कार्यक्रम में शामिल सभी स्थानीय नागरिकों तथा कर्मियों को योग के होने वाले फायदे के बारे में बताया तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों को योगा के लिए जागरुक कर प्रेरित करने की अपील की.
योगा कार्यक्रम के दौरा दीवान सिंह कार्की सहायक कमांडेंट, उपनिरीक्षक मग सिंह, सहायक उपनिरीक्षक हीरा सिंह, विक्रम शर्मा, मनोज कुमार मुख्य आरछी, अजय कुमार, आरपी सिंह, आरछी दीपक कुमार आरछी महीला पूजा सैनी पूनम विमला धनतू सलिया , निधि तथा स्थानीय नागरिकों में श्री दीपक प्रकाश चंद ग्राम प्रधान देवीपुरा श्रीमती राधा देवी योगा गुरु व २० अन्य लोगों ने भाग लिया ग्राम प्रधान दीपक प्रकाश चंद ने 57 वी वाहिनी एसएसबी का इस योग शिविर लगाने के लिए आभार व्यक्त किया और समय-समय पर जो एसएसबी के माध्यम से गरीब ग्रामीणों को कृषि यंत्र एवं बच्चों को खेलकूद सामग्री भी दी जाती है इसके लिए हम एसएसबी का दिल से आभार व्यक्त करते हैं भविष्य में भी एसएसबी के माध्यम से इसी तरीके से अन्य कार्यक्रम भी किए जाएं यही शुभकामनाएं शुभ भावना रखते हैं और सभी क्षेत्रवासियों को 57 वी वाहिनी एसएसबी के उप कमांडेंट श्री दीवान सिंह कार्की ने सभी को योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी


