रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी नई टिहरी मंडल द्वारा टिहरी झील किनारे कोटी कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ टिहरी के यशस्वी विधायक किशोर उपाध्याय ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर झील किनारे भाजपा नई टिहरी मंडल कार्यकर्ताओं ने योग कर माननीय देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मुहिम को आगे बढ़ाया।
धन्यवाद मोदी जी योग के प्रति पूरे विश्व मे अलख जगाने के लिए।
योग हमे प्रकृति से जुड़े रहने और स्वस्थ्य जीवन जीने की शिक्षा देता है। कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी नई टिहरी मंडल अध्यक्ष विजय कठैत ब्लाक प्रमुख श्रीमती सुनीता देवी जिला उपाध्यक्ष शीशराम थपलियाल अनीता कंडियाल रामलाल नौटियाल मीना सेमवाल मधु भट्ट उर्मिला राणा अबरार अहमद गुरुप्रसाद चमोली पवन शाह अनीता पैनूली कमला चमोली राजेंद्र प्रसाद डोभाल गीतांजलि सजवाण दिनेश भट्ट उदय रावत कमलेश ध्यानी आदि कई कार्यकर्ताओं ने योग किया।


