प्रत्येक ब्लॉक में निर्माणाधीन 82 अमृत सरोवर निर्माण को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारीयों को दिये निर्देश

Uk live
0

 वीरेंद्र नेगी 



उत्तरकाशी: जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के तहत जनपद के प्रत्येक ब्लॉक में निर्माणाधीन 82 अमृत सरोवर निर्माण को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा- निर्देश दिये। हर ब्लाक में तालाब निर्माण के साथ-साथ सड़क के किनारों में भी वृक्षारोपण करने के निर्देश दिये। इस हेतु जिलाधिकारी ने वन विभाग, लोक निर्माण विभाग,एनएच को समुचित तैयारी पूर्ण करते हुए प्लान बनाने  को कहा। सम्बंधित बीडीओ को सरोवर निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग कर दैनिक रूप से  निर्माण कार्यों की प्रगति प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 

 



जिलाधिकारी ने आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम को जिले में भव्य रूप से मनाए जाने को लेकर विभागों को अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कृषि,उद्यान, जल संस्थान,सिंचाई, बाल विकास ,स्वास्थ्य,सहकारिता,पूर्ति विभाग,पशुपालन,शिक्षा,पंचायतीराज, सेवायोजन आदि विभागों को बेहतर कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।


  

जिलाधिकारी ने आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम एवं विश्व योग दिवस के अवसर पर  खेल एवं युवा कल्याण,आयुर्वेद विभाग को मैराथन दौड़ आयोजित कराने के निर्देश दिए। मैराथन दौड़ 20 जून को प्रातः 7 बजे से मनेरा से बड़ेथी तक आयोजित कराने को कहा। 



बैठक में अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, सीएमओ डॉ केएस चौहान, डीडीओ केके पंत,सीएचओ डॉ रजनीश सिंह,अधिशासी अभियंता लोनिवि परवीन कुश,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top