Team uklive
टिहरी : उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद चमोली ने बीआरसी और सीआरसी की नियुक्ति प्रक्रिया में प्राथमिक शिक्षकों को दरकिनार करने पर और रोष प्रकट किया है संगठन के जिला अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह नेगी सिंह नेगी एवं जिला मंत्री प्रीतम सिंह द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया समग्र शिक्षा अभियान कक्षा 1 से कक्षा 12 तक की कक्षाओं के लिए संचालित किया जाता है बावजूद इसके लगातार प्राथमिक शिक्षकों की अनदेखी किया जाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा प्राथमिक शिक्षा में योग्य शिक्षकों की कमी नहीं है पूर्व में भी बीआरसी और सीआरसी के पदों पर प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्तियां होती रही हैं वर्तमान में मात्र इन पदों के लिए प्रवक्ता को पात्र माना समझ से परे है इसके विपरीत परिणाम भी आने स्वभाविक है संगठन के पदाधिकारियों द्वारा जो भी अवगत कराया गया कि पूर्व में उत्तर प्रदेश के समय में 1997 में स्पष्ट रूप से शासनादेश था की जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में 4 पद प्राथमिक संवर्ग के सुरक्षित थे तत समय डायटों में कुशल प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य करवाया जाता था लेकिन आज डायटों में सिफारिसी शिक्षकों की फौज है इसलिए बुनियादी शिक्षा में जो क्रांति आनी चाहिए थी वह स्पष्ट रूप से नहीं दिखाई देती यहां भी प्राथमिक शिक्षकों के साथ अन्याय किया गया है जबकि योग्यता के बावजूद प्राथमिक शिक्षकों के 4 पदों को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों से पृथक कर दिया गया है प्राथमिक शिक्षक संघ में स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि सीआरसी बीआरसी के पदों पर तथा डाइट में प्राथमिक संवर्ग के शिक्षकों को नियुक्त नहीं किया जाता है तो प्राथमिक शिक्षक संघ सड़कों पर उतर कर इसका विरोध करेगा इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी एवं उत्तरदायित्व राज्य सरकार का होगा!


