Team uklive
चिन्यालीसौड़ : आज चिन्यालीसौड़ पिपल मण्डी बाजार मे उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक बाइक पर अचानक आग लग गई .
घटना एक बजे दिन की है एक ब्यक्ति अपाची मोटर साईकिल वाला आया और सेलून नब्रेन्द्र कुमार के यहाँ दाडी सेविंग करायी उसके बाद अपाची बाइक वाला बाहर आया अपनी गाडी की चाबी खोली और बगल की दुकान मे समान खरीदने लगा तभी अचानक गाडी मे आग लग गयी.
बाइक मे आग लगते ही नब्रेन्द्र कुमार भी अपनी सेलुन की दुकान से बाहर आ गया.
कुछ देर बाद जब मोटर साईकिल मे ज्यादा आग लग गयी तो लास्ट मे जो ब्लास्ट हुआ अगर नब्रेद्र कुमार बाहर न आया होता तो बहुत बडी घटना हो सकती थी.
ब्लास्ट होने पर सेलून की दुकान मिनटों मे राख हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बड़ी घटना होते होते बची.
देखें वीडियो


