कैसे होती है बर्बादी आज देश और दुनिया को उत्तराखंड से सबक लेना चाहिए

Uk live
0


 कैसे होती है बर्बादी आज देश और दुनिया को उत्तराखंड से सबक लेना चाहिए 

उत्तराखंड में वो लोग आज भी मौजूद है जो पहाड़ की छाती को चीर कर उसमें इतना अन्न की पैदावार करते थे कि उस पैदावार से उनका लुहार, दर्जी, पालतू जानवर , 10  से 15 लोगो का भरा पूरा परिवार के साथ साथ 

पक्षी , चूहे , बंदर तक पलते थे 


किंतु जब से इस पावन भूमि पर भ्रष्टाचारी और दिशाहीन  नेताओ ने जन्म लिया तब से जनता की बर्बादी शुरू हो गई 

ये वो लोग थे जिन्होंने अंग्रेजो के साथ भी रहकर सम्मान पाया और नेताजी केवसाठ रहकर अपने प्राणों को जुड़ा करने में भी गुरेज नहीं किया 

मेरे उत्तराखंड का नौजवान काम चाहता था , काम के लिए  अपने माता पिता पत्नी और बच्चों को छोड़कर देश और दुनिया के शहर शहर गली गली घूम घूम कर पैसा इकठ्ठा कर पाने गांव लेकर आता था 

जिन निकम्मी सरकारों और नालायक जन प्रतिनिधियों ने इस और ध्यान नहीं दिया तो स्थितियां बद से बदतर होती चली गई 

और जो लोग पूरे साल भर पैसा कमाने के बाद कुछ दिन अपने बच्चो के पास जाया करते थे 

उन्होंने अपने आशियाने उन्ही शहरो में बनाने शुरू कर दिए 


अब शुरू होती बर्बादी की दास्तान , जो पैसा हमारे भाई लेकर गांव आते थे और राज्य के बिकास में अपना योगदान देते थे वो आना पुरीबतारः से बंद हो गया जिन जिलों में वो बर्बादी की मुकाम छुने लगे है 

पौड़ी इनमे से पहले नंबर पर है 


किंतु नेताओ और जिनको प्रदेश की जिम्मेदारियां दी है जानता ने वो ऐश और आराम मोटी कमाई ऊपर से लूट खसोट और जनता के कामों में हिस्सा लेकर अपने घर भरते जा रहे है 


ये आज भी उत्तराखंड के उस नौजवान की हिम्मत और मेहनत का नतीजा है कि वो मर जायेगा किंतु भीख नहीं मांगेगा 

इसीलिए हमको कही सड़को पर अपना कोई भाई भीख मांगते नही मिलता ये उसकी खुद्दारी है 

किंतु गावो का इंसान आज पूरी तरह से टूटता जा रहा है 

आज वो काम ही नहीं करना  चाहता है 

और यही उस राज्य और देश के अंत का पहला अध्याय है , जिस देश या राज्य का नागरिक काम या मेहनत  ही नही करना चाहता है , और इसके लिए पूरी तरह से दिशाहीन बिबेक हीन सरकार जिम्मेदार है , भाजपा और कांग्रेस 

उत्तराखंड में दोनो एक सिक्के के दो पहलू है


कब होगा आंदोलन , और श्रीलंका की तरह दौड़ाए जायेंगे नेता , शायद जब अंत नजदीक हो


जयकीरत सिंह बिष्ट 

अध्यक्ष , इंडिया स्पोर्ट्स संघ

नजफगढ़ जिला

मंडल उपाध्यक्ष, छावला मंडल भाजपा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top