Team uklive
टिहरी : पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धने ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर टिहरी बांध टॉप से 24 घंटा आवागमन की घोषणा के सम्बंध में अवगत करवाया है. उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को पत्र लिखकर बताया कि
27 मई 2022 को टिहरी बांध भ्रमण आगमन पर केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा टिहरी डैम टॉप से 24वें घंटे आम जनता के आवागमन की घोषणा की गई थी, किन्तु आज तक उक्त घोषणा पर टीएचडीसी इंडिया एवं भारतीय औद्योगिक सुरक्षा बल टिहरी के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है, जिससे क्षेत्रीय जनता में खासा आक्रोश है।
धने ने कहा आपके संज्ञान में यह भी लाना चाहूंगा कि आकस्मिक स्वास्थ्या खराब होने पर भी तय समय के बाद नहीं आने दिया जा रहा है, जिससे अस्वस्थ लोगों को लम्बे मार्ग से जिला अस्पताल बौराडी, नई टिहरी, को पहुंचना पड़ रहा है, और समय पर उन्हें उपचार न मिलने के कारण कई लोगों को जान भी गंवानी पड़ रही है। इस प्रपेक्ष में कोटी ( मठियाण) जाखणीगांव स्व० प्रियंका पंवार पत्नी लोकेन्द्र पंवार 25 वर्ष जिसने 04 जून की 01:30 बजे प्रातः अपने पीछे दो वर्ष का बालक छोड़ गई है, इस घटना से अवगत कराना चाहता हूं कि इनके द्वारा काफी निवेदन करने के बाद भी डैम टॉप से भारतीय औद्योगिक सुरक्षा बल टिहरी की हट धर्मिता से नहीं जाने दिया, जिस कारण दूसरे लम्बे मार्ग से आना पड़ा, और पीड़िता का रक्त चाप बढ़ने से तबियत बिगडती गई, जिससे उसकी अस्पताल पंहुचने से पूर्व ढूंगीधार, निर्मल आवास के पास मृत्यु हो गई। अगर उक्त पीडिता को टिहरी डैम टॉप से आने दिया जाता तो वह आधा घंटे पूर्व जिला अस्पताल बौराडी पहुंच सकती थी एवं उसकी जान बच सकती थी। अतः आपसे अनुरोध है, कि उक्त घोषणा को अमल कराने हेतु अपने स्तर से अतिशीघ्र शासनादेश कराने का कष्ट करेंगे। जिससे आम जनमानस को आवागमन की सुविधा मिल सके।


