भारत देश में आज गो माताएं कूड़ा करकट खाने को हो रही मजबूर

Uk live
0

रिपोर्ट : राजेश कुमार पसरीचा





हरिद्वार :  भारत देश में आज गो माताएं कूड़ा करकट खाने को हो रही मजबूर

आखिर  सरकार गौ रक्षा को लेकर सिर्फ राजनीति के मंचों पर झूठी वाहवाही लूटने तक ही रही सीमित 

आज हमारे देश में  गांव शहरों में  गो माता जगह-जगह कूड़ा करकट खाते हुए नजर आ रही हैं जबकि हिंदू धर्म की बात करने वाले आज भाजपा की सरकार होते हुए भी गौ माता की तरफ किसी का कोई ध्यान नहीं है बड़े-बड़े नेता मंत्री अपने लिए हर सुविधा का लाभ उठाने के लिए जनता की कमाई से लाखों करोड़ों रुपए  सरकार खर्च करती है कभी यही मंत्री नेता चुनाव के दौरान हिंदुत्व की रक्षा व गौ माता की रक्षा को लेकर बड़े-बड़े मंचों पर वाहवाही  लूटने हैं वह जनता को अपनी ओर आकर्षित कर वोट लेकर सरकार में मंत्री पद पर आसीन होते हैं लेकिन अपनी जीत होने के बाद उनका इन सब बातों से कोई लेना-देना नहीं रह जाता जबकि हर जगह डबल इंजन की सरकार की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले आज इन सब बातों को लेकर कोई भी सामने नजर नहीं आता हिंदू धर्म की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले हमारे देश के संत समाज व तीर्थ स्थल स्थल  में महामंडलेश्वर संत महापुरुष अपने मंचों के माध्यम से एवं टीवी चैनलों के माध्यम से गौ रक्षा को लेकर बड़े-बड़े उपदेश देते नजर आते हैं लेकिन वास्तविकता कुछ और ही नजर आ रही है इस देश के बहुत से तीर्थ  स्थलों में भी देखा जा रहा है कि गौ माता एवं छोटे छोटे बछड़े आज कूड़ा करकट खाते नजर आ रहे हैं आखिर सरकार व  हिन्दू धर्म समाज के लोग इस और क्यों नहीं ध्यान दे रहे हैं गाय को एक मां का दर्जा देने की बातें सिर्फ मंच  तक ही सीमित रह गई हैं देवभूमि उत्तराखंड के तीर्थ   नगरी हरिद्वार में सप्तऋषि आश्रम के बाहर तस्वीरें हैं  जहां गाय माता  के बछड़े  कूड़ा करकट खाते नजर आ रहे हैं जबकि इन्हें मार्गों से बड़े-बड़े महामंडलेश्वर संत समाज के लोग यहां से गुजरते हैं लेकिन धर्म की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले भी ऐसे दृश्य देखकर नजरअंदाज कर रहे हैं जबकि यहीं पर मां गंगा के घाट भी स्थित हैं वर्ष 2021 में कुंभ मेले में हरिद्वार नगर में जगह-जगह कूड़ा दान की व्यवस्था की गई थी लेकिन आज उन्हीं कूड़ा दान की स्थिति यह है कि सड़कों पर नजर आ रहे हैं जिसमें कूड़ा दान से कूड़ा बाहर सड़कों पर गिरा हुआ देखने को मिल रहा है जबकि उत्तराखंड में इस दौरान चार धाम यात्रा भी चल रही है जिसमें केंद्र सरकार से करोड़ों रुपए चार धाम यात्रा को लेकर एवं कुंभ मेले को लेकर उत्तराखंड सरकार को मिलता है उसके बावजूद आज हरिद्वार की स्थिति यह है कि जगह-जगह कूड़ा करकट देखने को मिल रहा है जिसके कारण गाय एवं अन्य पशु कूड़ा करकट खाते नजर आ रहे हैं जिसमें जिला प्रशासन व सरकार के मंत्री  बिल्कुल भी इस।ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं जबकि देवभूमि उत्तराखंड में हिंदू धर्म की बात करने वाली भाजपा की ही  सरकार है उसके बावजूद सरकार इस और ध्यान नहीं दे रही है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top