Team uklive
टिहरी : सोमवार को जिला अस्पताल मे नकोट-गजा से आयी गर्भवती महिला जिन्हें आकस्मिक( बी-नेगेटिव )रक्त की अति आवश्यकता थी । महिला के परिवार वालों ने काफी मेहनत करने के बाद भी ब्लड की कोई व्यवस्था नही हो पाई , जिसके ततपश्चात जिला अस्पताल बौराड़ी मैं पूर्व से चली आ रही जनमानस के लिए जिला प्रशासन द्वारा खोली गई जनपद मैं संचालित महत्वपूर्ण योजना हेल्लो डॉ टेलीमेडिसिन/555 स्वास्थ्य सलाह सेवा के माध्यम से जनपद के दुरुस्त ग्रामीणों से आने वाले अनेकों मरीजो की भिन्न-भिन्न प्रकार की समस्याओं का समाधान को विनम्रता से प्राथमिकता के साथ समाधान किया जाता है और आज इसी प्रकार जिला अस्पताल मे आयी गर्भवती महिला को दोपहर से ही ब्लड की व्यवस्था नही मिल पा रही थी जिसकी सूचना मिलते ही टेलीमेडिसिन /555 सेवा के माध्यम सूचना को प्राथमिकता के साथ सोसल मीडिया एवं फोन कॉल के माध्यम से रक्त दान करने वालो को सूचित कर कुछ ही समय पस्चात गर्भवती महिला के लिए योजना के माध्यम से ब्लड की व्यवस्था की गई । जिसमे गर्भवती महिला और परिवार वालों ने इस तरह की सहरानीय कार्य के लिए इस योजना ओर एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की सराहना की।
महिला के परिवार और जनता द्वारा समय-समय पर योजना के मध्यम मिलने वाले लाभ के जिला प्रशासन एवं जिला चिकित्सालय का भी धन्यावाद किया


