Team uklive
टिहरी : 21 जून को "अंतरराष्ट्रीय योग दिवस" के अवसर पर कोतवाली नई टिहरी परिसर में उपस्थित सभी पुलिस कर्मियों द्वारा योगाभ्यास किया गया।।।
थानाध्यक्ष कमल मोहन भंडारी ने बताया कि सभी कर्मियों को प्रतिदिन योगाभ्यास करने से शरीर के निरोगी होने व अन्य स्वास्थ्य परक लाभ बताएं गए।
आपको बता दें आज पूरे देश मे हमारी पुरानी परंपरा एवं सभ्यता योगा मनाया जा रहा है.
हमारी परंपरा से प्रेरित होकर बाहरी देश के लोग भी योग का महत्व समझ रहे हैं और हमारा अनुसरण कर रहे हैं.


