राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में युवाओं में बढ़ती तंबाकू सेवन की प्रवृत्ति एवं बचाव विषय पर गोष्ठी का हुआ आयोजन

Uk live
0

Team uklive




 टिहरी : मंगलवार को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम  (NTCP) के अंतर्गत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में युवाओं में बढ़ती तंबाकू सेवन की प्रवृत्ति एवं बचाव विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रेनू नेगी द्वारा सभागार में उपस्थित जिला चिकित्सालय बोराड़ी से आए मुख्य वक्ता डॉ रीना सिंह एवं डॉ कनिष्क काला का स्वागत कर किया। प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि तंबाकू का सेवन एक ऐसी प्रवृत्ति है जो मनुष्य के अंदर धीरे-धीरे पनपती है और फिर उसे पूर्ण रूप से अपनी गिरफ्त में लेकर अपना आदि बना देती है जिला चिकित्सालय बौरडी से आए मुख्य वक्ता डॉ रीना सिंह ने अपने प्रस्तुतीकरण में उत्तराखंड सरकार के स्लोगन "आओ गांव गांव चले उत्तराखंड को तंबाकू मुक्त करें" की अवधारणा तथा इसकी आवश्यकता के संदर्भ में विस्तार से बताया तथा इस कार्यक्रम के अंतर्गत आम जनमानस को जागरूक करने के विभिन्न माध्यमों का विस्तार से वर्णन किया डॉक्टर कनिष्क काला मुख्य परामर्शदाता जिला चिकित्सालय बोराड़ी ने अपने संबोधन में तंबाकू के सेवन की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने वाली परंपराओं के बारे में बताया तथा तंबाकू चाहे वह धुए वाला हो या चबाने वाला से होने वाले नुकसानो के बारे में अवगत कराया महाविद्यालय की तंबाकू नियंत्रण समिति के संयोजक डॉ पी सी पैन्यूली ने अपने संबोधन में कहा कि तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियां समाज में रहने वाले व्यक्तियों के बीच किसी भी प्रकार का भेद (अमीर, गरीब, छोटा-बडा  महिला-पुरुष) नही करती और इनकी गिरफ्त में आने वाला हर व्यक्ति शारीरिक, मानसिक, आर्थिक एवं सामाजिक सभी पक्षों से असहाय हो जाता है। अंत में उन्होंन गोष्ठी में हुए विचार-विमर्श को महत्वपूर्ण बताते हुए इससे लाभान्वित होने का आशय प्रकट किया तथा मुख्य वक्ताओं, कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में डॉ कुलदीप सिंह डॉ कविता काला डॉक्टर रजनी गुसाईं डॉक्टर विजय प्रकाश डॉक्टर सत्येंद्र ढौडियाल डॉक्टर आरती डॉ इंदिरा जुगराण डॉ श्रद्धा सिंह डॉ मीनाक्षी हरीश मोहन मुकेश पटेल तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top