रिपोर्ट : गणेश पुजारा
चम्पावत : ए समवाय धनुष पुल 57 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा 4000पैकेट नेपाल निर्मित खू करी सिगरेट गाड़ी से बरामद एवं एक तस्कर गिरफ्तार किया गया. 57 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट बृजपाल नेगी के दिशा निर्देश पर जनपद चंपावत में आगामी चुनाव के मद्देनजर ए समवाय धनुष पूल द्वारा भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नाका पेट्रोलिंग द्वारा कड़ी चौकसी रखी जा रही है दिनांक23/5/22 को समय लगभग ११:०० बजे ए समवाय धनुष पुल की चेकपोस्ट गड़ी गोट में उपनिरीक्षक सामान्य मग सिंग के नेतृत्व में पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा खुफिया जानकारी के आधार पर एक सफेद रंग की कार संख्या यूके 06×3027 टोयोटा एटिऑस को रोका गया जांच करने पर गाड़ी की डिग्गी में नेपाल निर्मित सिगरेट के 4000 पैकेट मिले ड्राइवर से पूछताछ करने पर उसकी पहचान आनंद बल्लभ पुत्र स्वर्गीय श्री प्रयाग दत्त उम्र ४२ वर्ष पता भैसा झाला ग्राम पंचायत गुदमी जनपद चंपावत उत्तराखंड के रूप में हुई यह सामान अवैध तरीके से भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय के अवैध रास्तों का इस्तेमाल करके नेपाल से भारत तस्करी करके लाई जा रही थी पेट्रोलिंग पार्टी मे सह उपनिरीक्षक दिनेश कुमार मुख्य आरक्षी प्रवीण कुमा र रोहिताश मीणा सुनील कुमार चौधरी सचिन कुमार शर्मा महिला आर्ची ओमवती , शबाना मलिक, अनीता स्वामी, पूजा सैनी आदि सम्मिलित रहे


