टिहरी मे बोलेरो खाई मे गिरने से 06 लोगों की दुःखद मौत

Uk live
0

Team uklive




टिहरी : NH94 चंबा- धराशु मोटरमार्ग पर एक बोलेरो गाड़ी कोटी गाड़ के समीप खाई में गिरने से दुर्घनाग्रस्त हो गई जिसमे 6 लोगों की मोके पर ही मृत्यु हो गई. 

 वाहन उत्तरकाशी से चम्बा की ओर आ रहा था। वाहन संख्या UK 10 TA 0564 मे दो लोग पश्चिम बंगाल के हैं. 
मृतक-
01-आशीष पुत्र प्रेम दास, उम्र-35 वर्ष, निवासी-ग्राम मुखवा  पोस्ट हर्षिल, जिला उत्तरकाशी (चालक)।
मृतकों का विवरण निम्नवत है-  
2- प्रदीप दास पुत्र गणेश दास निवासी- 47 श्याम रोड नेथाई 24 परगना वेस्ट बंगाल उम्र 47 वर्ष।
3- नीलेश भुनिया पुत्र मदन मोहन भुनिया निवासी -19 श्रीनगर न्यू गेरिया थाना सोनारपुर पचसियार कोलकाता उम्र 23 वर्ष।
4- मदन मोहन भूनिया पुत्र हरिपद भूनिया निवासी -उपरोक्त उम्र 61 वर्ष।
5- झुमुर भूनिया पत्नी मदन मोहन भूमिया निवासी- उपरोक्त उम्र 59 वर्ष।
6- देवमाल्या देव नाथ पुत्र स्वर्गीय नीमाई चंद्र देवनाथ निवासी- बेडकपुर वेस्ट बंगाल उम्र 43 वर्ष।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top