रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी : गंगोत्री धाम के पहाड़ो कि चोटियों में अभी से बर्फवारी देखने को मिल रही है . साथ ही गंगोत्री में कल से काफी ठंड श्रद्दालुओ को महसूस होने लगी है. जिसके चलते श्रद्दालुओ को गर्मी से निजात मिल रही है.
माँ गंगा के दर्शन करने आ रहे श्रद्दालु इस मौसम से काफी खुश नजर आ रहे है. श्रद्दालुओ का कहना है ऐसा मौसम हमारे प्रदेश में देखने को नहीं मिल पाता है. यंहा का मौसम पल भर में बदल जाता है. ये चारो धाम प्रकृति कि गोद में है. साथ ही देवी -देवताओ का वास रहता है. इसिलए इसे स्वर्ग कहा जाता है.


