गोमुख जाने वाले पर्यटकों के ट्राली में पुरानी रस्सी के मामले में जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने संज्ञान लिया

Uk live
0

रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी 




उत्तरकाशी : गोमुख जाने वाले पर्यटकों के ट्राली में पुरानी रस्सी के मामले में जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने संज्ञान लिया। जिलाधिकारी ने तत्काल उप निदेशक गंगोत्री नेशनल पार्क को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।


इसी परिपेक्ष्य में  उप निदेशक गंगोत्री नेशनल पार्क रंगनाथ पाण्डेय ने जानकारी देते हुये बताया कि सोशल मीडिया  व कतिपय न्यूज़ चैनलों में गौमुख जाने हेतु ट्रॉली की रस्सियों को पुरानी बताई जा रही है। जबकि विभाग द्वारा पर्यटकों की सुरक्षा के दृष्टिगत पुरानी रस्सी को बदला गया है। 



उन्होंने बताया कि पुरानी  रस्सियों को  27 अप्रैल को बदलकर नई रस्सियॉ लगा दी गई है। पर्यटक ट्रॉली में बैठकर रस्सी खींचने के बजाय असहज ढंग से प्रयोग कर रहे है जो निराशाजनक है। उपनिदेशक गंगोत्री पार्क ने  सभी पर्यटकों से अनुरोध है किया है कि ट्रॉली में बैठकर ही रस्सियों को खीचे एवं नदी के पार जाकर निर्धारित स्थान पर ही ट्रॉली से उतरा जाय।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top