सेवा टीएचडीसी के माध्यम से लगा दन्त शिविर

Uk live
0

Team uklive




टिहरी : नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा में  सेवा टी एच डी सी ऋषिकेश के सहयोग से सीमा डेंटल कॉलेज एवं हास्पिटल ऋषिकेश के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय दंत चिकित्सा शिविर का उद्घाटन नगर पंचायत गजा अध्यक्ष  मीना खाती व सीमा डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रधानाचार्य डा . हिमांशु ,टी एच डी सी ऋषिकेश के सामाजिक दायित्व विभाग के अधिकारी एस . धारी , हितायु जन कल्याण समिति नागणी के डा . दिवाकर पैन्यूली , वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र सिंह खाती , प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया । 

इस अवसर पर दंत चिकित्सा शिविर में आये सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों को जन जागरूकता का संदेश देते हुए नगर पंचायत गजा अध्यक्ष  मीना खाती ने कहा कि समय समय पर जन कल्याण के लिए स्वास्थ्य संबंधी निदान हेतु शिविर आयोजित किए जाते हैं जनता को अधिक से अधिक संख्या में आ कर लाभ लेना चाहिए । तीन दिवसीय दंत चिकित्सा शिविर आयोजित करने के लिए उन्होंने नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन के साथ ही सेवा टी एच डी सी ऋषिकेश व सीमा डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल से आये हुए डाक्टरों का आभार व्यक्त किया ।  सीमा डेंटल कॉलेज के प्रधानाचार्य डा . हिमांशु ने कहा कि स्वास्थ्य मानव जीवन का सबसे महत्वपूर्ण  धन है । दंत चिकित्सा शिविर में आये सैकड़ों लोगों को उन्होंने जागरूक करते हुए कहा कि दांतों पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए ।  प्रथम दिवस पर पंजीकरण कराने वाले लोगों को भारी भीड़ लगी रही । शिविर में दांतों को निकालने , दांतों की सफाई , पूरे जबड़े लगवाने , दांतों के दर्द से संबंधित सभी काम अलग अलग   स्टालों पर किये गये । सीमा डेंटल कॉलेज एवं हास्पिटल ऋषिकेश के 18 डाक्टरों व आधा दर्जन अन्य कर्मचारियों का सहयोग लगातार बना रहा । शिविर बारातघर गजा में आयोजित किया गया है जिसका समापन 18 मई को अपराह्न 02 बजे होगा ।  शिविर में डा. अमित अग्रवाल , डा राहुल , डा वरुण , डा अंशदीप , डा पुलकित , डा दिनेश , डा गौरव , डा शिवानी , डा अर्चना , डा केदार , डा शुभम सहित उनके अन्य साथियों ने दंत चिकित्सा में सहयोग किया वहीं जन सहयोग करने में प्रगतिशील जन विकास संगठन के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल , हितायु जन कल्याण समिति नागणी के सचिव डा दिवाकर पैन्यूली, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र सिंह खाती , नगर पंचायत गजा के सभी कर्मचारियों , राजस्व निरीक्षक भजन सिंह कैंतुरा , राजस्व सहायक व होमगार्ड लगे रहे ।
 शिविर में  कुल पंजीकरण 241 हुए जिनमें दांत निकलवाने  में 72 ,सफाई 38 , दांतों की फिलिंग 70 , दांतों के पूरे सेट 15 व आंशिक सेट 46 लोगों का किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top