Team uklive
टिहरी : सोमवार को कान्वेंट स्कूल प्रबंधन द्वारा री- एडमिशन के नाम पर लूटने एवं अन्य चार्ज मनमाने ढंग से अभिभावको पर लगाने के विरोध मे सुमन पार्क टिहरी मे बैठक आहूत की गई जिसमे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मंगलवार को सभी अभिभावक 11:30 बजे जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना देंगे जिसमे जिलाधिकारी से स्कूल के खिलाफ की गई जाँच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग सहित स्कूल प्रबंधन पर जल्द कार्यवाही की बात रखी जायेगी.
तीन महीने मे एक साथ ली जा रही फीस को प्रति महीना लेने पर चर्चा की गई.
प्रवेश शुल्क के नाम पर अनावश्यक शुल्क जिसमे कराटे / एक्टिविटी फीस, एडमिशन फीस, एनुवल फीस, लैब फीस, मैगजीन फीस, जनरेटर फीस सहित अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की गई.
बैठक मे निर्णय लिया गया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे सभी निजी स्कूलों के प्रबंधको की एवं सम्बंधित अभिभावको की बैठक बुलवाई जाये जिसमे सभी स्कूल अपने नियम और फीस को सार्वजनिक करने के साथ ही अन्य मुद्दों पर चर्चा हो.
सभी अभिभावक एक ज्ञापन विधायक को भी देंगे जिसमे प्रशासन जल्द स्कूल प्रबंधन पर कार्यवाही करें.
स्कूल मे अभिभावक संघ का गठन अनिवार्य रूप से किया जाये.
इन सभी मुद्दों पर बैठक मे ब्यापक चर्चा की गई जिस पर सभी अभिभावको ने अपनी सहमति ब्यक्त की.
बैठक मे ज्योति डोभाल, अब्दुल अतीक, देवेंद्र नौडियाल, हीरा सिंह नेगी, जेबी सेमवाल, पीएस नयाल, सतेंद्र कुमार, योगेश बहुगुणा, राजेश लोहनी, राजीव नेगी, मोहम्मद मुदास्सार, संजू, एमएस पड़ियार, मनजीत रौतेला, राजवीर सिंह पंवार, सुबोध कुड़ियाल, भूपेंद्र सिंह पंवार, सुनील बहुगुणा सहित काफी संख्या मे अभिभावक उपस्थित रहें.


