बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गंगा विश्व धरोहर मंच के सदस्यों ने गंगा तट की करी सफाई.

Uk live
0

रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी 





उत्तरकाशी : गंगा विश्व धरोहर मंच के सदस्यों ने गंगा तट उत्तरकाशी में गंगा नदी के तट पर सफाई करके दो कुंतल पालीथीन व अन्य कचरा एकत्र किया। साथ ही तीर्थ यात्रियों व आसपास के लोगों को गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।  


वहीं गंगा विश्व धरोहर मंच के सदस्यों ने एक गोष्ठी में कहा कि गंगा को हम पूजते हैं. इसलिए राष्ट्रीय नदी गंगा को स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी बनती है। गंगा को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए हमें प्लास्टिक की थैलियां, बोतल या अन्य सामग्री गंगा में या उनके किनारे नहीं फेंकना चाहिए। इससे कचरा उड़कर नदियों में चला जाता है।  


नदियों को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए सभी को जागरूक होना होगा। इसके लिए समाज और सरकार की सक्रियता जरूरी है। लोगों को प्लास्टिक का उपयोग कम करना चहिए। नदियों में कोई भी कचरा नहीं डालना चाहिए। सरकार को लोगों को जैविक खेती के भी लिए प्रेरित करना चहिए। 



इस अवसर पर गंगा विश्व धरोहर मंच के संयोजक डॉ शम्भू प्रसाद नौटियाल, संरक्षक व सदस्य सुभाष चन्द्र नौटियाल, सुरेन्द्र दत्त उनियाल, प्रताप सिंह पोखरियाल 'पर्यावरण प्रेमी' साक्षी भट्ट, सुबोध गुसांई, रोशन पंवार, पार्वती विष्ट, चन्द्रप्रिय, गोयल डंगवाल, आलोक रावत, सचिन आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top