सरस्वती विद्या मंदिर में छात्र संसद के पदाधिकारियों को प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी द्वारा दिलाई गई शपथ

Uk live
0

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 




  टिहरी : शुक्रवार को चौकी ढूंगीधार कोतवाली नई टिहरी  क्षेत्र अंतर्गत सरस्वती विद्या मंदिर में छात्र संसद के पदाधिकारियों को  प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी द्वारा शपथ दिलाई गई तथा उपस्थित छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार के नशीले पदार्थों के बारे में जानकारी देकर उसके दुष्प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। तथा  अपने आसपास नशा संबंधी पदार्थों के विक्रय / सेवन करने वाले व्यक्तियों के बारे में जानकारी प्राप्त होने पर  अपने परिजनों व अध्यापिकाओं के माध्यम से चौकी/थाने को सूचित करने हेतु  बताया गया ।

साथ ही महिला संबंधी अपराधों व इस हेतु बने कानूनों की भी जानकारी दी गई। छेड़छाड़ ,पीछा करने आदि संबंधी कोई घटना होने पर पुलिस को अथवा हेल्पलाइन नंबर 1090 पर सूचना देने हेतु बताया गया।

 तथा साइबर अपराध/मोबाइल फोन के माध्यम से होने वाले विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन फ्रॉड आदि  के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी गई ।इस हेतु  अपने परिवार तथा अन्य लोगों को भी जागरूक करने हेतु बताया गया ।परिवार जनों के साथ कोई भी ऑनलाइन ठगी होने पर तुरंत पुलिस में शिकायत करने हेतु बताया गया। तथा उक्त घटनाओं को रोकने हेतु पुलिस का सहयोग करने बताया गया।इस कार्यक्रम  के दौरान छात्र-छात्राओं के अलावा  चौकी प्रभारी डूंगी धार  श्री नंदकिशोर ग्वारी व स्कूल की प्रधानाचार्या ,अध्यापिका गण व  पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top